अभी अभीः देश के इन 4 राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हुआ नया रेट

Right now: Petrol-diesel became expensive in these 4 states of the country, know what happened in the new rate
Right now: Petrol-diesel became expensive in these 4 states of the country, know what happened in the new rate
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली. ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. इधर, देश में सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी हैं. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 88.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 81.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है. हालांकि, देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

राज्यों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज सिर्फ राजस्थान समेत 4 राज्यों में 34 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है. तीन अन्य राज्य जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक और मणिपुर हैं. राजस्थान में पेट्रोल पढ़कर 108.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बाकी राज्यों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा तेलंगाना में पेट्रोल 34 पैसे गिरकर अब 111.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे गिरकर 99.36 प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.33 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.