मुजफ्फरनगर में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सपा नेताओं से की मुलाकात

RLD chief Jayant Chaudhary met SP leaders in Muzaffarnagar
RLD chief Jayant Chaudhary met SP leaders in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया के प्रचार को गति देने में जुटे रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने गुरुवार को सपा नेताओं से मुलाकात की। जयंत चौधरी गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साकेत आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने सपा नेताओं और पार्टी के विधायकों से मंत्रणा की।

खतौली सीट पर उप चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर पहुंच रहा है। 5 दिसंबर को मतदान है। उससे पूर्व सभी प्रत्याशियों के समर्थक अधिक से अधिक मत पाने के लिए जनसंपर्क में जुटे हैं। गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने क्षेत्र में ही डेरा डाला हुआ है। जयंत प्रतिदिन गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इसके अलावा वह शहर में भी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात कर पार्टी प्रत्याशी के हक में माहोल बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को जयंत चौधरी सपा नेताओं से मुलाकात के लिए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर पहुंचे।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर जयंत चौधरी के साथ सपा नेता।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर जयंत चौधरी के साथ सपा नेता।
वहां उन्होंने सपा नेताओं से मंत्रणा कर चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व सांसद राजपाल सैनी, विधायक अनिल कुमार,विधायक चंदन चौहान,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, हाजी लियाकत अली, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष असद पाशा,विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता उमेश त्यागी, हारून अली,शमशेर मलिक, रोहन त्यागी,संदीप धनगर,यूसुफ अली गौर,डॉ नूर हसन सलमानी,सत्यवीर त्यागी,शिवम त्यागी, सुशील त्यागी,रूबी त्यागी,सागर कश्यप, वसीम राणा,शिवम त्रिपाठी से मुलाकात कर उनसे खतौली विधानसभा उपचुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। जयंत चौधरी के साथ रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक,मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर मौजूद रहे।