मुजफ्फरनगर में बारिश में नाला बन गई सड़कें, करंट से महिला की मौत

Roads turned into drains in Muzaffarnagar after rain, woman died due to electric shock
Roads turned into drains in Muzaffarnagar after rain, woman died due to electric shock
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह बादल छाए रहे और दोपहर में धूप खिली। शाम के समय मूसलाधार बारिश हुई। शहर की सड़कें नाला बन गई। वाहन चालकों का मेरठ-रुड़की रोड समेत अन्य प्रमुख स्थानों से गुजरना मुश्किल हो गया। नालों का पानी सड़कों पर बहा। उधर, करंट की चपेट में आने से मुस्तफाबाद गांव में महिला और गोवंशीय पशु की मौत हो गई।

रविवार शाम करीब पांच बजे पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते शहर में जलभराव के हालात बन गए। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर दुपहिया वाहनों के पहिए थम गए। शिव चौक पर जलभराव हो जाने से यहां से वाहन लेकर गुजरना मुश्किल भरा रहा। कई जगह दुकानों में भी पानी भर गया।

नई मंडी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचैंडा निवासी प्रमोद की पत्नी बबली खेत से अपनी गाय को लेकर लौट रही थी। गांव में ट्रांसफार्मर के पास लगे बिजली के खंभ में प्रवाहित करंट की चपेट में गाय आ गई। बबली ने गाय को बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।