
- अडानी की अग्निपरीक्षा, अगर सही निकली हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत - January 29, 2023
- सोशल मीडिया के नए नियम 1 मार्च से लागू! ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे, तुरंत कार्रवाई होगी - January 29, 2023
- सुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से भारी तबाही, बडी-बडी इमारतें ध्वस्त, चारों ओर लाशें ही लाशें, यहां देंखे - January 29, 2023
नई दिल्लीl Rohan Joshi on Raju Srivastava: स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक कमेंट किया थाl इसमें उन्होंने कोई भी दुख न जताते हुए राजू के निधन को उनके कर्मों का फल बता दिया थाl इसके अलावा उन्होंने राजू की मौत को ‘जान छूटी’ भी बताया थाl हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी रोहन जोशी को जमकर लताड़ लगाई हैl
रोहन जोशी राजू श्रीवास्तव के मतों से सहमत नहीं थे
रोहन जोशी हास्य कलाकार हैl हालांकि वह राजू श्रीवास्तव के मतों से सहमत नहीं थे और उनके द्वारा कही गई बातों पर उन्होंने अपनी राय दी थीl रोहन जोशी ने बात बिगड़ते देख अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है और एक सफाई देने वाली पोस्ट भी शेयर की है लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैl
सिकंदर खेर ने रोहन जोशी को लताड़ लगाई है
सिकंदर खेर ने रोहन जोशी को लताड़ लगाते हुए कहा है, ‘हमेशा ऐसे लोग होंगे, जिनकी मतों से हम सहमत नहीं होंगे लेकिन यहीं जीवन है और हमें इसके साथ जीना होता हैl यहीं मानवता का धर्म है लेकिन आज किसी के निधन पर लिखा यह पोस्ट पढ़कर मैं दुखी हूं कि कोई कम उम्र में चल बसा है और एक कॉमेडी करने वाले में उसे लेकर की गई पोस्ट में मानवता की कमी दिखती हैl
रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर भद्दा कमेंट किया था
रोहन जोशी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हमने कुछ नहीं खोया हैl यह उनका कर्मा हो सकता हैl राजू श्रीवास्तव ने कई अवसरों पर नए उभरते कलाकारों को नीचा दिखाया थाl उन्होंने कुछ अच्छी कॉमेडी की होगी लेकिन उन्हें कॉमेडी के बारे में सबकुछ अच्छा नहीं पता थाl जान छूटीl’ इसे लेकर रोशन जोशी सोशल मीडिया पर निशाने पर हैl