Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Rohit Sharma: Captain Rohit created history, became the first Indian player to do such a feat in IPL
Rohit Sharma: Captain Rohit created history, became the first Indian player to do such a feat in IPL
इस खबर को शेयर करें

IPL 2023 Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसी के साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आईपीएल करियर में 250 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. रोहित शर्मा से पहले क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स ने यह कारनामा किया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 235 छक्के लगाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्ले क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 357 छक्के लगाए हैं. एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 251 छक्के लगाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा अगले मुकाबले में एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.