- प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से किए 5 बड़े वादे, प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी मुफ़्त शिक्षा - September 20, 2024
- अभी अभी: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, एक घायल - September 20, 2024
- टच स्क्रीन मोबाइल मिलते ही देवर संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा पति, जानें पूरी कहानी - September 20, 2024
नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी 11 को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में कई पॉपुलैरिटी सेलिब्रेट ने हिस्सा लिया है. रविवार को शो में डबल एविक्शन हुआ और विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली शो से बाहर हो गए. अब शो का एक प्रोमो सामने आया, इसमें दिखाया गया कि शो में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं.
शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री
प्रोमो दिखाया गया कि रोहित शेट्टी तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री की अनाउंसमेंट करते हैं. ये वाइल्ड कार्ड एंट्री कोई और नहीं शो के पिछले कंटेस्टेंट ही हैं. आस्था गिल, सौरभ राज जैन और विशाल आदित्य सिंह को एक और मौका दिया गया है. शो में उन तीनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है.
बता दें कि सौरभ राज जैन जब शो से बाहर हुए थे तो सभी ने उनके एविक्शन को अनफेयर बताया था. दरअसल, शो में अर्जुन ने K मेडल जीता था. और इस मेडल से उनके पास एक स्टंट अबॉर्ट करने का चांस था. उन्होंने एलिमिनेशन स्टंट अबॉर्ट किया. इस पर रोहित शेट्टी ने कहा कि किसी एक को उन्हें एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करना होगा. अर्जुन सौरभ राज जैन को नॉमिनेट करते हैं और सौरभ अपनी हाईट के चलते स्टंट में हार जाते हैं और शो से बाहर हो जाते हैं.
वहीं आस्था गिल को एलिमिनेशन स्टंट के लिए श्वेता ने नॉमिनेट किया था. एक एपिसोड में ग्रुप में स्टंट हुए थे. श्वेता और राहुल वैद्य टीम के कैप्टन थे. श्वेता की टीम हार गई थी. इसके बाद श्वेता को एलिमिनेशन के लिए दो लोगों को नॉमिनेट करना था. श्वेता अभिनव और आस्था को नॉमिनेट करती हैं. आस्था स्टंट हार जाती हैं और शो से बाहर हो जाती हैं.
वहीं विशाल के नॉमिनेशन की बात करें तो वो निक्की के साथ पार्टनर थे. उनका सामना राहुल और अभिनव से हुआ था. इस स्टंट में विशाल और निक्की 10 सेकंड से हार जाते हैं और शो से बाहर हो गए थे.