मुजफ्फरनगर में भाज्जू कट पर छिडा बवालः भाकियू पंचायत में भड़के चौधरी नरेश टिकैत

Ruckus breaks out in Muzaffarnagar over Bhajju cut: Chaudhary Naresh Tikait gets angry in BKU Panchayat
Ruckus breaks out in Muzaffarnagar over Bhajju cut: Chaudhary Naresh Tikait gets angry in BKU Panchayat
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली-दून हाईवे पर भाज्जू कट किसानों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। बिना कट दिए अगर वाहन यहां से आए तो हमारे ऊपर से गुजरेंगे। किसान एकजुट होकर संघर्ष करें। पुरबालियान से भाज्जू त

कस्बा सिसौली के किसान भवन पर आहूत मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में थानों और तहसील में भी किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जायज-नाजायज की परवाह किसी को नहीं है। किसानों ने सोने के भाव की जमीन कोड़ियों के भाव में बेच दी है। भाज्जू के अलावा गांव राजपुर छाजपुर, दोघट, बामनौली के बीच में भी कट मिलना चाहिए। सरकार किसानों को तोड़ने की नीति पर चल रही है।

सरकारी विभाग किसानों की शर्म नहीं करते, बल्कि संगठन के कारण डरते हैं। भाजपा सरकार से द्वेष नहीं है, लेकिन उनकी नीतियों का विरोध है। सरकार संगठन को तोड़ने का काम कर रही है।

लखनऊ में मनाएंगे महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिवस भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 6 अक्टूबर को लखनऊ में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसे दिन आयोजित पंचायत में कार्यकर्ता शांतिपूर्वक शामिल हो। उन्होंने किसानों से बिजली मीटर उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए ऊर्जा निगम के खिलाफ भी बड़ा आंदोलन करने की बात कही।

पंचायत में राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, राजस्थान प्रदेश सचिव सुखराम, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री करुआ सिंह, चौधरी गौरव टिकैत, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, गठवाला खाप के चरण सिंह, सत्यवीर सिंह, नवीन राठी, धीरज लाटियान मौजूद रहे।