अग्नीपथ पर यूपी 16 जिलों में बवाल, बसे तोड़ी ट्रेन में आग, पुलिस की फायरिंग, चौकी फूंकी-देखें तस्वीरें

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
इस खबर को शेयर करें

अग्निपथ स्कीम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन यूपी में बवाल हो रहा है। अब तक 16 शहरों बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, जौनपुर, देवरिया, आगरा, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, कुशीनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, उन्नाव, बांदा, बुलंदशहर के खुर्जा और अमेठी के सदर तहसील में युवाओं का प्रदर्शन हुआ है।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

वाराणसी में दुकानों में तोड़फोड़ की गई और रेलवे ट्रैक पर आग लगाई गई। अलीगढ़ के टप्पल में प्रदर्शनकारियों ने बस फूंक दी। बलिया में 2 ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद वाशिंगलाइन में खड़ी सियालदाह एक्सप्रेस में आग लगा दी। फिरोजाबाद, मथुरा आगरा में हाईवे जाम करके बसों पर पथराव किया गया है।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

अलीगढ़ में सीओ समेत अन्य कई पुलिस अधिकारियों के घायल होने की सूचना। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। बसों में लगाई आग।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवाओं द्वारा जाम के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है। आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी
मथुरा में फायरिंग, पथराव। पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े, लाठीचार्ज।

12 गाड़ियां निरस्त, 15 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है, अग्निपथ धरना और प्रदर्शन, आंदोलन की वजह से रेलवे ने लिया फैसला।

एसपी अमेठी दिनेश कुमार सिंह ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों से लगवाए ‘भारत माता की जय’ के नारे।

वाराणसी में दुकान में तोड़फोड़ करने वालों की पिटाई का वीडियो

गाजियाबाद जिले में गांव दुहाई के पास सैकड़ों लड़के सड़क पर उतर आए। इन्होंने रास्ता जाम करने का प्रयास किया।

गोरखपुर के कैंपियरगंज में रोडवेज की बस को तोड़ दिया और आग लगा दी।
वाराणसी सिगरा में युवाओं ने दुकानों में हमला किया। लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

वाराणसी में प्रदर्शनकारी लाठी लेकर पहुंचे। चौबेपुर की तरफ से आए युवकों ने सारनाथ क्षेत्र में पथराव किया। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

एसपी अमेठी दिनेश कुमार सिंह ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए।

एसपी अमेठी दिनेश कुमार सिंह ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए।

आगरा ग्वालियर मार्ग पर उत्पात मचाया, यहां जाम लगाया गया। पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी तोड़ी।

बलिया वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने लगाई आग। पुलिस ने करीब 40 से 50 युवकों को हिरासत में लिया गया है।

जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे पर सैकड़ों युवाओं ने रास्ता बंद कर दिया है। पत्थरबाजी भी की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने आग लगाई।

जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट समेत CO सिटी मौके पर पहुंच गए हैं। युवाओं से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है।

बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों पर पथराव किया। रास्ते में खड़ी बस और वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए गए उपद्रवी।

कुशीनगर के सेवरही में ट्रेन रोकने की सूचना। स्टेशन पर 15 मिनट के लिए छापरा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन रोकी गई। एनसीसी के कैडेट्स भी प्रदर्शन में शामिल।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के पीपीगंज नगर पंचायत में पहले महज दस से बीस युवक प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन करने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। सड़क पर जाम लगा दिया गया, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी और कुर्सियों के साथ ही रोडवेज की बसों में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत बेकाबू देख मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित, सीओ अजय कुमार सिंह एवं आस-पास के थानों की भी फोर्स के साथ अपर जिलाधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता भी पहुंचे। स्थिति अभी भी बेकाबू है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

ग्वालियर हाईवे पर बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन पर कब्जा कर लिया। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने युवाओं को वहां से खदेड़ा, तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसमें एसओ मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

सूचना के बाद आगरा से फोर्स भेजा गया है। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, सीओ अछनेरा राजीव सिरोही सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया। युवाओं के भांडई स्टेशन पर पहुंचने की आशंका के चलते जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस ने स्टेशन को घेर लिया है। स्टेशन के बाहर भारी फोर्स तैनात है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और एक ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे करीब 200 युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े।

स्टेशन पर बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ने के साथ ही 50 युवकों को हिरासत में ले लिया। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की है। उन्हें खदेड़ दिया गया है।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

आगरा में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे एसओ मलपुरा की गाड़ी में पथराव किया गया है।

आगरा में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसओ मलपुरा की गाड़ी में पथराव किया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने हाईवे की रेलिंग तोड़ी, सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित युवाओं ने बस में तोड़फोड़ की और ट्रेन रोक दी। कोटा राजस्थान से दिल्ली निजामुद्दीन जा रही थी जन शताब्दी एक्सप्रेस को रोका। ट्रेन के आगे खड़े होकर युवाओं ने नारेबाजी भी की। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया।

वाराणसी : प्रदर्शनकारियों ने दुकानों पर हमला किया, बसों में तोड़फोड़

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि वाराणसी में सेना रिक्रूटमेंट जोन पर प्रदर्शन करने की तैयारी थी। लेकिन हमें पहले से ही उसके इनपुट थे, तो हमने इस पर काबू कर लिया। यह हमारे ही बच्चे हैं। बाहर के बच्चे नहीं हैं। कुछ भ्रांतियां फैली हैं। मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार स्पष्ट कर रहा हूं कि 97% भर्ती पहले ही जैसे होगी। सिर्फ 3% भर्ती नई स्कीम के तहत होगी। वाराणसी के लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़ की गई। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर काशी विद्यापीठ तक युवाओं का हुजूम हाथ में लाठी लेकर पहुंचा। युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ की। वीडियो बनाने वाले लोगों से भी मारपीट की गई।

6 थानों की फोर्स और 1 कंपनी PAC के साथ DCP वरुणा जोन मौजूद हैं। रिंग रोड फेज-2 पर राजातालाब यानी प्रयागराज की तरफ से आकर आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रोका गया है। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। रिंग रोड से जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को छोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 15 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सभी 21 से 24 आयु वर्ग के है।

Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire - see photos
Ruckus in 16 districts of UP on Agneepath, train set on fire, police firing, outpost set on fire – see photos

जौनपुर : प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी कर किया चक्का जाम

जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर पत्थरबाजी की। वाजिदपुर तिराहे पर वाराणसी-लखनऊ और जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, CO सिटी जितेंद्र दुबे और भारी पुलिस बल तैनात है। युवकों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस को बुलाया गया है। प्रदर्शन करने वाले युवकों के हाथों में टूर ऑफ ड्यूटी के विरोध में तख्तियां हैं। तख्तियों पर युवकों ने लिखा है कि जब MP-MLA जीवन भर पेंशन ले सकते हैं तो उसे अग्निवीर भर्ती के बाद पेंशन की व्यवस्था क्यों नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

मथुरा में युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा किया गया। मुंह ढंके युवाओं ने उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस पर पथराव किया। कुछ युवा दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक के आस-पास जमा हो गए हैं। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दस से 15 मिनट तक अराजकता का माहौल रहा। युवाओं के बवाल को देखते हुए डीएम, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।हंगामा कर रहे युवाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से युवाओं को खदेड़ा।

फिरोजाबाद : चार बसों के शीशे तोड़े, एसएसपी पहुंचे मौके पर

फिरोजाबाद में शुक्रवार सुबह युवकों ने थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर करीब 20 मिनट तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अराजक तत्व के लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर जाम खुलवाया। एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जुमे की नमाज को लेकर पहले से ही शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच अग्निपथ को लेकर मचे बवाल ने पुलिस की और परेशानी बढ़ा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब 11ः30 बजे सैकड़ों छात्रों ने जाम लगाकर धरना दिया। मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच हैं। सड़क पर अभी भी जाम की स्थिति है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिले के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं ले लेती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गांवों के युवा एकत्रित हुए हैं। जिसमें रनहेरा, नंगला, साबोता और जहांगीरपुर शामिल है।​ यहां पढ़ें पूरी खबर…

एटा : लाठी डंडे लेकर उतरे प्रदर्शनकारी, कहा- भविष्य के साथ है मजाक

एटा जनपद के क

ोतवाली और कस्बा जलेसर क्षेत्र में आगरा रोड पर महाराणा प्रताप चौराहे पर सरकार की अग्निपथ सेना भर्ती नीति को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अचानक सैकड़ों युवा अग्निपथ के विरोध में उतरे और नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर पड़े। युवाओं के रोड पर उतरने एवं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मैच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री और सीओ इरफान नासिर खान ने युवाओं को समझा बुझाकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

रायबरेली : हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर उतरे युवा

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। पुलिस बल के साथ जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी युवाओं को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन युवा सुनने को तैयार नहीं हैं। युवा भारत माता की जय की नारे लगा रहे हैं और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। युवाओं ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन जुमे की नमाज को लेकर जगह-जगह प्रशासन मौजूद है, जिसके चलते जाम नहीं लगा पाए। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउंस कर प्रदर्शन न करने की अपील की।