विपक्षी एकता से पहले महागठबंधन में बवाल शुरू, जीतनराम मांझी बोले- 5 लोकसभा सीट दो नहीं तो हम चले

Ruckus started in Grand Alliance before opposition unity, Jitan Ram Manjhi said - Give 5 Lok Sabha seats or else we will leave
Ruckus started in Grand Alliance before opposition unity, Jitan Ram Manjhi said - Give 5 Lok Sabha seats or else we will leave
इस खबर को शेयर करें

पटना: भाजपा विरोधी विपक्षी दलों की एकता की 12 जून को पटना में होने वाली मीटिंग से पहले बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार में 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर बवाल शुरू हो गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में हम के लिए पांच सीटों की खुली मांग कर दी है और साथ ही ये भी कहा है कि हक तो ज्यादा का बनता है लेकिन अगर ये भी ना मिला तो फिर वो चल देंगे। अप्रैल में दिल्ली में मांझी जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे तब कहा था कि वो नीतीश कुमार के साथ रहने की कसम खा चुके हैं। जहां नीतीश रहेंगे, वहीं वो भी रहेंगे।

जीतन राम मांझी ने पटना आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच सीट तो हमारे लिए काफी कम है। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। नीतीश कुमार अगर हमारी क्षमता के अनुसार सीट देते हैं तो यह गठबंधन के लिए बहुत ही अच्छा होगा। मांझी ने पांच सीटें ना मिलने पर एनडीए कैंप में जाने का संकेत देते हुआ कहा कि अगर हमारी पार्टी को सम्मानजनक सीट नहीं मिली तो सभी जानते हैं कि हम जिधर रहेंगे, उधर जीतेंगे। मांझी ने कहा कि पिछले दिनों राज्य के विभिन्न जिलों के दौरा के दौरान उन्हें लोगों को भरपूर समर्थन मिला। दलित समुदाय के साथ-साथ सभी तबके के लोग हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का समर्थन कर रहे हैं। मांझी ने शुक्रवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी से भी मुलाकात की है। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की हो रही पहली मीटिंग पर उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता बहुत सही कदम है।