
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
एप्पल ने अपने हाल ही में आए प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। भारतीय यूजर्स अब iPhone 12 और iPhone 12 mini के पर्पल कलर वेरिएंट और कंपनी के सबसे सस्ता प्रोडक्ट AirTag को खरीद सकते हैं। एप्पल ने इन्हें हाल ही में आयोजित किए गए Spring Loaded इवेंट में लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने iPad Pro (2021), iMac (2021), और नए Apple TV 4K के लिए प्री-ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डीटेल्स
पर्पल कलर वाले iPhone 12 और 12 mini की भारत में कीमत
पर्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी की कीमत भारत में सामान्य वेरिएंट जितनी ही रखी गई है। पर्पल आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन के 128 जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। इसी तरह पर्पल iPhone 12 मिनी के 64 जीबी मॉडल की कीमत 69,900 रुपये, 128GB और 256GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और 84,900 रुपये है।
AirTag कीभारत में कीमत
AirTag की भारत में कीमत 3,190 रुपये रखी गई है। जबकि एक साथ 4 यूनिट्स लेने पर 10,900 रुपये देनें होंगे। बता दें कि एप्पल AirTag एक ब्लूटूथ ट्रैकर है, जिसके जरिए आप अपना कोई भी कीमती सामना ट्रैक कर सकते हैं। आप इसे अपने फोन पर या पर्स पर लगा सकते हैं। नए आईफोन की तरह यह डिवाइस भी एप्पल के ऑनलाइन स्टोर्स या आधिकारिक एप्पल रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।
नए iPad Pro, iMac, और Apple TV 4K का प्री-ऑर्डर
Apple ने भारत में iPad Pro (2021), iMac (2021) और Apple TV 4K (2021) के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। ग्राहक Apple ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Apple अधिकृत रिसेल स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, ये डिवाइस मई सेकेंड हाफ में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।