- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Sanjay Dutt Car Collection: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पास कई लक्जरी कार हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त 29 जुलाई यानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच संजू बाबा के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उनके कार कलेक्शन की झलक, जिसमें करोड़ों की कीमत वाली गाडियां मौजूद हैं.
Mahindra Scorpio-N की बुकिंग शुरू, लोग हुए बेकाबू की छप्परफाड बुकिंग
सबसे पहले बात करें संजय दत्त के जरिए खरीदी गई सबसे मंहगी कार के बारे तो संजू बाबा के पास रॉल्स रॉयल्स घोस्ट कार मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये के आस-पास है.मंहगी कार के शौकीन संजय दत्त के पास रेड कलर की फर्राटा कार फरारी भी मौजूद हैं. संजय दत्त के पास फरारी का जो मॉडल है वह फरारी 599 जीटीबी है और इसकी कीमत 3.7 करोड़ है. इन तमाम कार के अलावा संजय दत्त के पास पोर्स की बहुत महंगी कार swanky SUV भी मौजूद, जो 1.93 करोड़ रुपये में आती है.
Sonu Sood birthday: देखें उनका अनोखा अंदाज, हर शख्स बना एक्टर का फैन
वहीं बात करें संजय दत्त की आखिरी कार जो उन्होंने खरीदी वह है लैंड रोवर की रैंज रोवर. व्हाइट कलर की संजय की इस रैंज रोवर की कीमत 2.11 करोड़ रुपए है.दूसरी ओर संजय दत्त के पास बीएमडब्लू की बेशकीमती BMW 740 Li भी है, जो करीब 1.38 करोड़ से लेकर 2.46 करोड़ तक के बीच में आती है. इसके अलावा आपको संजय दत्त के पास ऑडी क्यू 7 कार भी आसानी से देखने को मिल जाएगी. इस ऑडी कार के दाम करीब 80 लाख रुपये हैं.