
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
मोहाली। मोहाली जिले के डेराबस्सी के एक गांव में पिता ने क्रूरता की सारी हदें लांघ दी।कलयुगी पिता ने अपनी 8 साल की मासूम बच्ची को इतनी बूरी तरह से पीटा कि वह अब अस्पताल में भर्ती है। जब पिता मासूम को मार रहा था तो उसके मुंह से यही शब्द बार बार निकल रहे थे कि मुझे बचाओ, मुझे बचाओ। लेकिन निर्दयी पिता को मासूम पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया और वह उसे पीटता जा रहा था। बच्ची के चिल्लाने की आवाज घर से बाहर तक गूंज रही थी।
इसके बाद आसपास के लोग उसे बचाने के लिए घर तक पहुंच गए तो वहां का नजारा अलग ही था। क्योंकि मासूम को दो लोगों जिनमें एक महिला थी, ने पकड़ रखा था और उसका पिता उसे डंडे से पीट रहा था। पड़ोसियों ने बच्ची को इन हैवानों के चंगुल से छुड़वाया और उसे डेराबस्सी के अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपित फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।
हंडेसरा थाना पुलिस ने 8 साल की मासूम बच्ची के साथ क्रूरता से उसे बूरी तरह से पीटने के आरोप में उसके पिता सहित कुल तीन लोगों पर आइपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 व जुवलाइन जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट- 2015) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, बलविंदर सिंह उर्फ मन्नू और कमला देवी निवासी गांव जौला कलां के रूप में हुई है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने तीनों आरोपितों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। यह मामला आरोपित हरप्रीत सिंह के पड़ोसी संजीव कुमार उर्फ संजू के बयानों पर दर्ज किया गया है।
दादी और चाचा ने बच्ची को पकड़ा था
संजीव कुमार उर्फ संजू ने बताया कि वह बीती रात घर पर था। रात करीब 11 बजे उसे पड़ोसी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के घर से उसकी 8 वर्षीय बेटी सिमरन के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। वह चिल्लाते हुए बोल रही थी कि उसे बचा लो। वह हरप्रीत सिंह के घर पहुंचा जहां हरप्रीत सिंह बेहरमी से मासूम बेटी को डंडे मार रहा था, जबकि हरप्रीत का भाई बलविंदर सिंह व उसकी मां कमला देवी ने बच्ची को हाथ और पैर से पकड़ा हुआ था।
पीठ पर गहरे घाव, घर से कहीं चली गई है बच्ची की मां
संजीव ने बताया कि सिमरन की पीठ पर काफी गहरे घाव हो चुके थे। उन्होंने अन्य लोगों की मदद से बच्ची को बचाया और उसे सिविल अस्पताल डेराबस्सी ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्ची से बात करने पर सामने आया कि उसकी मां घर से कहीं चली गई है। उसके बाद से वह अपने पिता के साथ रह रही थी। काफी समय से मासूम को उसका पिता, चाचा और दादी जुल्म ढा रहे थे।