वैज्ञानिकों ने बताई कयामत की तारीख! धरती से टकराएगा विशाल उल्कापिंड, NASA भी है चिंता में …

Scientists told the date of doomsday! A huge meteorite will hit the Earth, even NASA is worried...
Scientists told the date of doomsday! A huge meteorite will hit the Earth, even NASA is worried...
इस खबर को शेयर करें

अगर सागर की गहराइयों में बहुत से रहस्य छिपे हैं तो अंतरिक्ष (Space Secrets) की दुनिया भी बहुत से राज़ अपने आपमें छिपाए हुए है. कभी किसी एस्टेरॉयड (Asteroid Coming to Earth) के धरती की ओर बढ़ने से खतरा सामने आ जाता है, तो कभी कोई नया तारा वैज्ञानिकों की नज़र में आ जाता है. आपने अब तक धरती पर कयामत को लेकर बहुत सी भविष्यवाणियां सुनी होंगी लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसकी डेट भी बता दी है.

डायनासोर्स के इस धरती से खत्म होने को लेकर आपने बहुत सी थ्योरीज़ सुनी होगीं, जिसमें सबसे ज्यादा मानी जाने वाली थ्योरी कहती है कि धरती से विशाल उल्कापिंड के टकराने के बाद ही इस जीव का अस्तित्व खत्म हो गया. अब वैज्ञानिकों ने एक बार फिर धरती से इतने बड़े उल्कापिंड के टकराने की डेट रिवील कर दी है, जब उल्कापिंड धरती की सतह से टकराएगा. उनका अनुमान है कि इसकी ताकत 22 एटम बमों से भी ज्यादा होगी.

सामने आई कयामत की तारीख
जो एस्टेरॉयड धरती से टकराएगा उस स्पेस रॉक का नाम बेनू (Bennu) है. ये हमारी धरती से होकर यूं तो हर 6 साल में गुजरता है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये 24 सितंबर, 2182 को जब गुजरेगा, तो धरती से टकरा जाएगा. हालांकि ये तारीख अभी बहुत दूर है लेकिन इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी नासा इस काम में लग गई है कि कुछ भी करके इसे डायवर्ट किया जा सके. अब से 7 साल पहले एक स्पेसक्राफ्ट इससे जुड़े सैंपल लेने के लिए भेजा गया था, ताकि उससे मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल धरती को बचाने में किया जा सके. उम्मीद है कि 24 सितंबर तक इसे उताह डेज़र्ट पहुंचाया जाएगा.

NASA भी है परेशान
नासा के Goddard Space Flight Center के प्रोजेक्ट मैनेजर रिच बर्न्स ने संडे टेलिग्राफ से बात करते हुए बताया कि 7 साल के सफर का ये अंतिम पड़ाव है, जब वे उल्कापिंड पर रिसर्च कर रहे हैं. स्पेसक्राफ्ट के ज़रिये इसका 250 ग्राम हिस्सा लाया जा रहा है, जिस पर आगे शोध किया जाएगा. स्पेस रॉक एक मील बड़ा है, जबकि डायनोसॉर्स को तबाह करने वाला उल्कापिंड 6 मील चौड़ा था. वैसे तो 1750 में से सिर्फ एक 1 का चांस है कि बेनू उल्कापिंड धरती से अब टकराएगा.