मुजफ्फरनगर में स्कूटी पर जाते युवक को अचानक मार दी गोली मारी, पुलिस फोर्स मौके पर

Scooty riding youth shot in Muzaffarnagar: Referred from district hospital to higher center in critical condition, fear of attack due to family rivalry
Scooty riding youth shot in Muzaffarnagar: Referred from district hospital to higher center in critical condition, fear of attack due to family rivalry
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में देर रात स्कूटी से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पारिवारिक बताया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र खालापार निवासी आरिफ पुत्र इमरान देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूटी पर सवार आरिफ देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट रोड पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने उसे रोक कर गोली मार दी। पेट में गोली लगने से गंभीर घायल आरिफ को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरिफ को गोली मारे जाने की खबर पर हंगामा मच गया।

परिजन अस्पताल पहुंच गए। किसी टकराव की आशंका के मद्देनज़र अस्पताल इमरजेंसी के आसपास पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई। आरिफ की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरिफ के पिता का आरोप है रंजिश में आरिफ के ताऊ और उसके लड़के ने गोली मारी है। सीओ सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मिली तहरीर के आधार पर जांच बाद कार्रवाई करेगी।