हरियाणा में ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत: फौजी दोस्त को छोड़ने जा रहे थे

Scorpio collided with a truck in Haryana, three people died: Army men were going to drop off a friend
Scorpio collided with a truck in Haryana, three people died: Army men were going to drop off a friend
इस खबर को शेयर करें

कैथल: हरियाणा के कैथल में स्कॉर्पियो गाड़ी और ट्रक के बीच हुई टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार की देर रात कैथल के गांव करोड़ा के पास नेशनल हाईवे 152-डी पर हुआ है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुदीप और कृष्ण महेंद्रगढ़ जिले के डालनवास गांव के निवासी हैं जो सुरेती माडयाना गांव निवासी अपने दोस्त परविंदर को अंबाला छोड़ने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही वो सड़क हादसे के शिकार हो गए। बारिश में धीरे-धीरे चल रहा था ट्रक जांच अधिकारी रामवीर शर्मा ने बताया कि परविंदर भारतीय सेना में था, जो छुट्टी पर गांव आया हुआ था। वीरवार देर रात परविंदर को उसको दोनों दोस्त अंबाला छोड़ने के लिए जा रहे थे।

देर रात जब वह नेशनल हाईवे 152-डी पर पहुंचे तो हल्की हल्की बारिश हो रही थी। तभी अचानक उनकी गाड़ी धीरे धीरे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमॉर्टम करवा दिया है, साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

पीछे से क्षतिग्रस्त ट्रक।
अंबाला से पकड़नी थी जम्मू की बस घटना के संबंध में मृतक परविंदर के जीजा संदीप ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे हादसे की जानकारी उन्हें सुबह मिली, जिसके बाद वह घर से अस्पताल के लिए निकले। हालांकि जब तक वह अस्पताल पहुंचते तब तक उनके साले परविंदर की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि परविंदर की पोस्टिंग इन दिनों जम्मू मे थी और छुट्टियां खत्म होने के बाद उसके दोस्त उसे अंबाला लेकर जा रहे थे, जहां से परविंदर को जम्मू की बस पकड़नी थी। साथ ही उन्होंने बताया कि परविंदर शादीशुदा था और उसका एक लड़का भी है। जबकि कृष्ण और सुदीप की शादी नहीं हुई थी और दोनों ही खेती बाड़ी का काम करते थे।

घटना के बारे में जानकारी देते मृतक परविंदर के जीजा संदीप।
गाड़ी में ही फंस गए थे शव टक्कर इतनी भीषण थी की स्कॉर्पियो गाड़ी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई थी, साथ ही शव भी गाड़ी में ही फंस गए थे। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने गैस कटर की सहायता से शवों को बाहर निकाला।