उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन: आज शामिल होंगे अमित शाह, कल PM मोदी ने किया था इनॉगरेशन

Second day of Uttarakhand Global Investors Summit: Amit Shah will attend today, PM Modi inaugurated yesterday
Second day of Uttarakhand Global Investors Summit: Amit Shah will attend today, PM Modi inaugurated yesterday
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: आज यानी 9 दिसंबर को ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ समिट का दूसरा और आखिरी दिन है। इस समिट में आज गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। दो दिन की इस समिट की थीम, ‘पीस टू प्रोस्पेरिटी’ है। इसमें स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ​​​​ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब और अन्य देशों के 15 राजदूतों और मिशन प्रमुखों सहित 8,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। समिट में राज्य की 15 इन्वेस्टर-फ्रेडली पॉलिसीज और गुड गवर्नेंस को शोकेस किया गया है।

कल PM मोदी ने किया था इनॉगरेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून में ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के इनॉगरेशन किया था। कल पतंजलि ग्रुप के बाबा रामदेव, JSW स्टील के MD सज्जन जिंदल, ITC के MD संजीव पुरी और TVS के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन आर दिनेश समिट में शामिल हुए। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ग्रुप उत्तराखंड में 10,000 करोड़ रुपए का नया निवेश करेगा।

अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि रुड़की में अंबुजा सीमेंट के प्लांट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। ऋषिकेश-देहरादून के बीच 1400 करोड़ रुपए ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च किए जाएंगे।
सज्जन जिंदल ने कहा कि जिंदल ग्रुप उत्तराखंड में 15,000 करोड़ रुपए खर्च कर दो पंप स्टोरेज प्लांट लगाएगा। केदारनाथ में प्लास्टिक वेस्ट और कचरा उठाने के लिए क्लीन केदारनाथ प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की जाएगी।
पतंजलि ग्रुप के बाबा रामदेव ने कहा कि उनका ग्रुप उत्तराखंड में 10,000 करोड़ का निवेश करेगा। उन्होंने 10,000 लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया। बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप के फाउंडर और ब्रांड एंबेसेडर हैं।
ITC ग्रुप के MD संजीव पुरी ने कहा कि उत्तराखंड में 9 होटल पहले से ही हैं, अब चार नए होटल बनाए जाएंगे। ITC पेपर बोर्ड बिजनेस के लिए 4000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे पल्प मिल लगाई जाएगी।
TVS सप्लाई चेन के आर दिनेश ने कहा कि उनकी कंपनी राज्य में निवेश बढ़ाएगी, जिससे 7 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने राज्य में पहला स्पेशियलिटी मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की भी जानकारी दी।