
सहारनपुर। सहारनपुर में तीन दिन से लापता 12वीं के छात्र का शव काली नदी में पड़ा मिला है। छात्र की चाकू से वार कर हत्या की गई है। पुलिस को देवबंद-बरला मार्ग पर लगे CCTV से कुछ फुटेज मिले हैं। जिससे पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है। युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। देवबंद में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना देवबंद थाना क्षेत्र की है।
30 सितंबर से लापता था छात्र
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कान्हाहेड़ी गांव में रहने वाले रमेश कुमार बेटा पंकज कुमार (19) देवबंद में मोहल्ला कास्थानवाड़ा में अपनी बुआ के घर रहता था। वह मोहल्ला सैनी सराय के एक स्कूल में 12वीं का छात्र था। 30 सितंबर की सुबह करीब 7.45 बजे पंकज बिना बताए घर से निकल गया था। जब वह दोपहर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चल सकता। बुआ ने पुलिस को सूचना दी।
CCTV से शव तक पहुंची पुलिस
बुआ की सूचना पर पुलिस ने देवबंद-बरला मार्ग के CCTV खंगाले। पुलिस तीन दिनों की तलाश के बाद छात्र के शव तक पहुंची। शव काली नदी में पड़ा मिला। शव पर चाकूओं से चार वार किए है। हत्या के कारणों को पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि की प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग या जमीनी विवाद हत्या का कारण माना जाना है। लेकिन अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोबाइल फोन से खुलेगा हत्या का राज
SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, मृतक छात्र का जो मोबाइल फोन मिला है। फोन में पैटर्न लॉक लगा है। पुलिस मोबाइल फोन का पैटर्न लॉक खुलवाने का प्रयास कर रही है। फोन पर आई लास्ट कॉल और सोशल मीडिया एकाउंट को खंगालेगी और हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र के शरीर पर तीन और गले पर एक धारदार हथियार के निशान है।