
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर और खतौली के बीच देर शाम एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बची। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे लाइन क्रास कर रहा युवक ट्रैक पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक ट्रेन के इंजन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई।
मंगलवार देर रात मंसूरपुर क्षेत्र में रेलवे के किलोमीटर 105/15 के निकट एक युवक बाइक पर सवार होकर रेलवे लाइन क्रास कर रहा था। तभी नई दिल्ली से जालंधर सिटी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। हड़बड़ाहट में बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक ट्रेन के इंजन से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के प्रयास किए। इसके बाद मंसूरपुर से लेकर खतौली, मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सूचना दी गई। तत्काल रेलवे सुरक्षा फोर्स और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद गंतव्य की ओर रवाना की गई। आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया है। आरपीएफ ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। बाइक की जांच की गई, तो वह नहीं मिली है। जिस पर कोई पंजीकरण नंबर अंकित नहीं है। उधर स्टेशन मास्टर सचिन कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बाइक आने की घटना की जानकारी मिली है। इस संबंध में सभी कार्रवाई मंसूरपुर स्टेशन से की गई है।