मुजफ्फरनगर में अनुज हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः अवैध संबंध के शक में दोस्तों ने ही…

Sensational disclosure in Anuj murder case in Muzaffarnagar: On suspicion of illicit relationship, only friends...
Sensational disclosure in Anuj murder case in Muzaffarnagar: On suspicion of illicit relationship, only friends...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गांव शेखपुरा के अनुज की हत्या अवैध संबंधों के शक में उसके दो दाेस्तों ने गला दबाकर की थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए अतरपुर के जंगल से अनुज का शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में दबोचे गए मनीष कश्यप ने बताया कि उसने अनुज को उसकी बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। इसलिए उसने अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर अनुज की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र खतौली के गांव शेखपुरा निवासी अनुज सैनी के पिता श्रवण ने 29 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका बेटा अनुज सैनी लापता है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। अनुज के पिता ने उसके दो दोस्तों पर ही शक जाहिर करते हुए बताया था कि आखिरी बार वह उनके साथ ही देखा गया था। जिस पर पुलिस ने अनुज के दोनों दोस्त मनीष पुत्र आनन्द कश्यप तथा सुहेल पुत्र साबिर निवासीगण ग्राम शेखपुरा थाना खतौली को अतरपुरा के जंगल के पास से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर अनुज की हत्या करना कुबूल करते हुए गांव अतरपुरा में शमशान घाट के पास स्थित ईख के खेत से अनुज का शव बरामद कराया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों की निशानदेही पर आला कत्ल ईंट तथा हत्या में प्रयोग बाईक भी बरामद कर ली।