हरियाणा के सात बदमाश मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 10 देशी पिस्टल बरामद

Seven miscreants of Haryana arrested in Madhya Pradesh, 10 country-made pistols recovered
Seven miscreants of Haryana arrested in Madhya Pradesh, 10 country-made pistols recovered
इस खबर को शेयर करें

इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के सात अपराधियों को एमआर-10 के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 10 पिस्टल भी बरामद हुई हैं। इनका संबंध हरियाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग से बताया जा रहा है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।

सब इंस्पेक्टर राहुल काले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि हरियाणा के कुछ शातिर बदमाश यहां से हथियार लेने पहुंचे हैं। क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार एचआर-20 एपी-6196 और एचआर-13एम-4218 का पीछा कर सांवेर रोड पर संघवी फूड के पास रोक ली। बदमाशों की तलाशी लेने पर इनके पास से 10 पिस्टल बरामद की गईं।

पूछताछ में पता चला है कि इन पर पूर्व में भी हत्या, हत्या के प्रयास, बैंक डकैती, अपहरण, स्मगलिंग और हथियारों की खरीद फरोख्त के कई केस दर्ज हैं। इनका संबंध हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर जसवीर पंगाड़ गिरोह से है। ये लोग रुपयों के लिए अपराध करने का ठेका लेते हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम विक्रमजीत वाल्मीकि निवासी गली नं.22 सूर्यनगर जिला हिसार (हरियाणा), जसवंत उर्फ भारत वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि मोहल्ला वोबानीखेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा), कुलदीप उर्फ बच्चा ग्रेवाल निवासी छपार जोगियान, तोशान जिला भिवानी (हरियाणा), मनदीप लांबा निवासी पिजोखेड़ा तोशाम जिला भिवानी (हरियाणा), जगजीत उर्फ जग्गा गुलिया निवासी डाडम तहखाना तोशाम जिला भिवानी (हरियाणा), संदीप कुम्हार निवासी रागखेड़ा तहखाना जिंद (हरियाणा) और निखिल सैनी निवासी आजाद नगर भिवानी (हरियाणा) हैं। एक आरोपी मौके से भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।