मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का आगाज, राजधानी समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, घरों में दुबके लोग

Severe cold begins in Madhya Pradesh, dense fog in many districts including the capital, people lurking in homes
Severe cold begins in Madhya Pradesh, dense fog in many districts including the capital, people lurking in homes
इस खबर को शेयर करें

भोपाल: मध्यप्रदेश में नए साल के आगाज के साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर चंबल, बघेलखंड और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने पांच छह जनवरी से प्रदेश में मावठा की बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह से राज्य में शीतलहर की शुरुआत हो सकती है। जिसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड बढ़ेगी। वहीं, जनवरी महीने में उत्तर भारत समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। सात जनवरी के बाद राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट होने के आसार भी मौसम विज्ञान केंद्र ने व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दिसंबर जहां 10 सालों में सबसे गर्म रहा तो वहीं जनवरी हाड़ कंपा देने वाली ठंड लेकर आई है।