शबाना आजमी को ऑनलाइन शराब खरीदना पड़ा महंगा, लगी बड़ी चपत

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस शबाना आजमी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं. गुरुवार को ट्विटर पर शबाना ने खुद इस बात की जानकारी दी है. शबाना ने फैंस को आगाह किया है. शबाना ने फैंस को कहा कि वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वो एडवांस पेमेंट करके बुरा फंसी हैं.

शबाना हुईं ठगी का शिकार
शबाना आजमी ने एक शराब की दुकान से सामान ऑर्डर किया था. शबाना ने अपने इस ऑडर की डीटेल्स भी ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. सारी जानकारी साझा कर एक्ट्रेस ने बताया कि उन तक रसीद में लिखा समान अब तक नहीं पहुंचा है. साथ ही बताया कि वो उस दुकान पर फोन भी कर रही हैं, लेकिन उनकी कॉल कोई रिसीव नहीं कर रहा है.

लोगों को किया जागरूक
शबाना आजमी ने अपनी परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी के सामने रखा है. उन्होंने लोगों को जगरूक करते हुए लिखा कि ठग और धोखेबाजों से सचेत रहें. शबाना ने ट्वीट में लिखा, ‘सावधान, मैं ठगी का शिकार बन गई हूं. #Living Liquidz मैंने ऑर्डर किया था. इसकी पेमेंट भी पहले ही कर दी थी, लेकिन अभी तक सामान डिलिवर नहीं हुआ. उन लोगों ने मेरा कॉल पिक करना भी बंद कर दिया है. मैंने मैंने अकाउंट नंबर 919171984427, IFSC- PYTM0123456 में पैसे पेमेंट किए थे. यह living liquidz का पेटीएम बैंक अकाउंट है.’

वायरल हुआ ट्वीट
शबाना आजमी के ट्वीट करने के थोड़ी देर बाद ही उनका ट्वीट वायरल हो गया. कई फैंस उनको पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दे रहे हैं. इस पूरे मामले में शबाना आजमी की ओर से नया अपडेट साझा की गई है. उन्होंने ताजा ट्वीट कर लिखा, ‘अंत में @living_liquidz के मालिकों का पता लगाया और यह पता चला कि जिन लोगों ने मुझे धोखा दिया, वे धोखेबाज हैं, जिनका लिविंग लिक्विड्ज से कोई लेना-देना नहीं है. मैं आग्रह करता हूं मुंबई पुलिस और साइबर अपराध सेल से कि इन बदमाशों को वैध व्यवसायों के नामों का उपयोग करने और हमें धोखा देने से रोकने के लिए कार्रवाई करें.’