
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
मुंबई: मोहम्मद शमी किस बला की नाम है आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को समझ आ रहा होगा। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने 397 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया तो मोहम्मद शमी ने शुरुआती दोनों विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने कीवियों की सबसे बड़ी उम्मीद डेवॉन कॉन्वे को पहला शिकार बनाया तो रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजते हुए भारत के विजय गाथा की पटकथा लिखने की शुरुआत कर दी। इसके बाद केन विलियमसन (69) और टॉम लाथम (0) को लगातार दो गेंदों में आउट करते हुए भारत की वापसी करा दी। इससे पहले विराट कोहली ने रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक और श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ा।
दरअसल, विशाल स्कोर के आगे जब न्यूजीलैंड बैटिंग करने उतरी तो उम्मीदों का भार डेवॉन कॉन्वे पर सबसे अधिक था। उन्होंने पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह को पहली और तीसरी गेंद पर चौका लगाते हुए जबरदस्त अंदाज में शुरुआत दी तो रचिन रविंद्र ने अगले ओवर में सिराज को चौका जड़ा। कॉन्वे रुकने वाले नहीं थे। उन्होंने तीसरे ओवर में भी 5वीं गेंद पर चौका जड़ा। न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 30 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम को अच्छी शुरुआत मिलेगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी था।
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में गोल्डन हैंड साबित हुए मोहम्मद शमी को छठा ओवर दिया और पहली ही गेंद पर डेवॉन कॉन्वे बल्ला अड़ा बैठे। बाकी का काम विकेटकीपर केएल राहुल ने लंबी छलांग लगाकर अद्भुत कैच पकड़कर पूरा किया। कॉन्वे की पारी 13 रनों पर समाप्त हुई तो 8वें ओवर में शमी ने रविंद्र को आउट करते हुए एक और सफला दिला दी। उनका कैच भी केएल ने विकेट के पीछे लपका। रोचक बात यह है कि उनका स्कोर भी 13 रन ही रहा।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 47 बनाते हुए दमदार आगाज किया तो विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 4 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 105 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन की पारी खेली तो केएल राहुल 20 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली।