Share Market: गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, IT और फार्मा के दम पर 362 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के पार

Share Market: Stock market recovered after falling, Sensex rose by 362 points on the strength of IT and Pharma, Nifty crossed 25000
Share Market: Stock market recovered after falling, Sensex rose by 362 points on the strength of IT and Pharma, Nifty crossed 25000
इस खबर को शेयर करें

Share Market: मंगलवार को बाजार खुलने के बाद पहले तो गिरा, लेकिन फिर ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में तेजी लौट आई. 10 सितंबर को लागातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 362 अंक चढ़कर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर पहुंच गया. आईटी और फार्मा शेयरों के दाम पर सेंसेक्स में तेजी लौटी.

मंगलवार को बाजार का हाल

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा. अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की ताजा खरीदारी से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 362 अंक और निफ्टी में 105 अंक की तेजी दर्ज हुई. कारोबारियों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), दूरसंचार और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी की धारणा रही.

BSE पर शेयरों की कैसी रही चाल

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 637.01 अंक तक उछलकर 82,196.55 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 104.70 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 अंक पर पहुंच गया.

आज के गेनर और लूजर शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अदाणी पोर्ट्स बढ़त के साथ बंद हुईं. इसके उलट बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही.

यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार खासी तेजी के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,176.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,757.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत गिरकर 70.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.