Share Market Tips: इन शेयरों को खरीदने से न चूकें, मिलेगा बंपर प्रॉफिट!

Share Market Tips: Do not miss to buy these shares, they will get you bumper profit!
Share Market Tips: Do not miss to buy these shares, they will get you bumper profit!
इस खबर को शेयर करें

Share Market News: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ शेयरों के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान लगाया है. इन कंपनियों के शेयर की कीमत में ब्रोकरेज फर्म संभावित तेजी देख रहे हैं. हम आपको टॉप ब्रोकरेज फर्मों द्वारा सुझाए गए शेयरों के नाम और उनके दामों में होने वाली अनुमानित तेजी के बारे में बताते हैं.

इन शेयर्स में लगा सकते हैं पैसा

-आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के स्टॉक को खरीदने का सुझाव दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी का शेयर कुछ ही समय में 350 रुपये तक पहुंच जाएगा. वर्तमान में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयर की वर्तमान में कीमत 277 रुपये है.

-आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज और एनएमडीसी के शेयर में इनवेस्ट करने का सुझाव दिया है. आईसीआईसीआई बैंक के ब्रोकरेज फर्म ने एनएमडीसी के शेयर को 135 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. वर्तमान में एनएमडीसी की कीमत 113.25 रुपये है. कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज को लेकर आईसीआसीआई का अनुमान है कि इसके स्टॉक की कीमत 1000 तक पहुंच सकती है. वर्तमान में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के स्टॉक की कीमत 814 रुपये है.

– एक्सिस बैंक का ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में उछाल का अनुमान लगाया है. एक्सिस डायरेक्ट के मुताबिक, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर के दाम 165 रुपये तक पहुंच सकते हैं. अभी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर की कीमत 107.20 रुपये है.

– एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया के स्टॉक्स में निवेश करने का सुझाव दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है, गेल इंडिया के स्टॉक्स की कीमत 133.70 रुपये से 180 रुपये तक जा सकती है.

– मास फाइनेंशियल सर्विस के शेयर में एक्सिस डायरेक्ट नें निवेश का सुझाव दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि मास फाईनेंशियल सर्विस के शेयर 775 रुपये तक जा सकते हैं. वर्तमान में इसके स्टॉक्स की कीमत 588.90 रुपये है.

– मोतीलाल ओसवाल फर्म ने इंडिगो पेंट और डालमिया भारत के शेयर में निवेश करने की सलाह दी है. फर्म ने अनुमान लगाया है कि डालमिया भारत के स्टॉक कीमत में तेजी आएगी और यह 1815 रुपये तक पहुंच सकती है. वर्तमान में इसकी कीमत 1610 रुपये है.

– मोतीलाला ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इंडिगो पेंट के स्टॉक की कीमत में उछाल आने का अनुमान लगाया है. फर्म के अनुसार कंपनी का शेयर 1800 तक पहुंच सकती है. वर्तमान में स्टॉक की कीमत 1540 रुपये है.