- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shipla Shetty) कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय है। अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने इंडस्ट्री में कई उतार चढ़ाव भरे पल देखे है। शिल्पा ने मुश्किलों में हमेशा अपने आप को काफी मजबूत रखा है। कुछ समय पहले ही उनके पति पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था जिस कारण उन्हें कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी। शिल्पा उस समय भी काफी मुश्किल दौर से गुजरी थी, लेकिन उस समय में भी उन्होंने खुद को बखूबी संभाल लिया था। आज उनके पति को जमानत मिल चुकी है और वो अब शिल्पा के साथ ही है। काफी बुरे दिनों का सामना कर चुकी शिल्पा शेट्टी को हाल ही में एक बड़ा धक्का लगा है।
इस धक्के के बाद उनका पूरा परिवार शोक में है। शिल्पा शेट्टी भी इस धक्के के बाद काफी टूट गई है। हाल ही में शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने डॉग विआन के साथ नजर आ रही है। इस डॉगी को शिल्पा अपना बच्चा मानती थी और बिल्कुल अपने बच्चे की तरह ही इससे प्यार करती थी। हाल ही में उनके इस डॉगी का निधन हो गया है, जिसके बाद वो और उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने डॉगी के लिए एक प्यार सा संदेश लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, मेरा पहला बच्चा, मेरा शेट्टी कुंद्रा ने रैंबो की ब्रिज को क्रॉस कर लिया है।
मेरी जिंदगी में आकर, मेरे 12 सालों की मेमोरी को खूबसूरत बनाने के लिए थैंक यू। तुम अपने साथ मेरे दिल का हिस्सा लेकर भी चले गए। तुम्हारी जगह मेरी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता। मम्मी पापा आपको हमेशा mis करेंगे। रेस्ट इन पीस माय प्रिंस। सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर उनके फैंस कई तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा भी जा रहा है। लोग शिल्पा को सहानुभूति दे रहे है।