- बिंदु कर देगी ऐसा कांड, नहीं हुआ किसी को यकीन, जिसने भी सुना दहल गया - October 3, 2024
- अचानक हुआ पेट दर्द और हो गई मौत, डॉक्टर भी नहीं जानते थे इस 18 साल की लड़की की जानलेवा बीमारी - October 3, 2024
- टिकट लिया और ट्रेन में आकर सो गए, नींद खुली तो आसपास देख छूटे पसीने, मिन्नतें भी काम नहीं आयीं और फिर… - October 3, 2024
नई दिल्ली: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खानने प्रेग्नेंसी पर अपनी किताब लिखी है. उनकी किताब का नाम ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’है. इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें फैंस के साथ साझा की हैं. वहीं किताब के लॉन्च इवेंट में भी करीना ने कई बातों से पर्दा हटाया है. करीना के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान उनका सैफ अली खानने काफी ख्याल रखा था. वहीं उन्होंने सेक्स लाइफ को लेकर भी कई बातें बताई हैं.
करीना कपूरने बताया, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को मूड स्विंग्स होते हैं. पल-पल पर इमोशन्स बदलते हैं. कुछ दिन आपको बहुत अच्छा लगता है. सैफ कहते थे कि मैं बहुत खूबसूरत लग रही हूं. वहीं, छह से सात महीने के बाद बेहद थक गई थी. हालांकि, एक सपोर्टिव पति का होना जरूरी है जो वाइफ पर खूबसूरत दिखने का प्रेशर न डाले या फिर उम्मीद रखें कि सेक्स लाइफ बेहद एक्टिव रहे.’
करीना कपूर ने आगे कहा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला की भावनाएं सबसे ऊपर होनी चाहिए. एक महिला क्या महसूस कर रही हैं और खासकर उस वक्त क्या सोचती हैं ये समझना बेहद जरूरी है. अगर आपके पति इस सब के बारे में नहीं ध्यान दे रहे हैं तो ऐसे में आप सोच सकते हैं कि वो अपने बच्चे का कैसा पिता होगा. उसे आपको हर एक रूप में प्यार करना होगा.’
बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. अब दोनों दो बेटों के माता पिता हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है. दो दिन पहले ही छोटे बेटे के नाम का खुलासा हुआ है. इसी साल करीना दूसरे बच्चे को जन्म दीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी स्टोरी को अपनी किताब के रूप में लोगों के सामने रखा.