दौड़ती भागती जिंदगी में नींद काफी जरूरी हो गई है. नींद न मिलने से कई बीमारी घर कर जाती हैं. पैसे कमाने या फिर पढ़ाई की टेंशन में 9 घंटे की नींद पाना मुश्किल सा हो गया है. लेकिन क्या हो अगर सोने के लिए पैसे मिलें? साल 2023 में, बेंगलुरु की ऑडिटर साईश्वरी पाटिल ने ‘स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता और 9 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया. लेकिन कैसे? आइए जानते हैं…
स्लीप इंटर्नशिप
Wakefit काफी समय से एक “स्लीप इंटर्नशिप” होस्ट कर रहा है, जो देश भर से ध्यान आकर्षित कर रहा है. कंपनी आवेदकों को अपने प्रोग्राम में 60 दिनों के लिए भाग लेने के लिए बुलाती है, जहां उन्हें ज्यादातर 9 घंटे की नींद, पावर नेप्स लेने और एक नए Wakefit मैट्रेस की टेस्टिंग करनी होती है. पहले, विनर को 5 लाख आवेदकों के एक बहुत बड़े पूल से सेलेक्ट किया गया था जो Wakefit स्लीप इंटर्नशिप में एक स्पॉट के लिए होड़ कर रहे थे. उसके बाद, उन्हें 11 अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ कंपिट करना था जो शॉर्टलिस्ट किए गए थे – जिनमें से सभी को 1 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया गया था.
साईश्वरी बनीं चैम्पियन
2 महीने लंबे प्रोग्राम के दौरान, इन स्लीप इंटर्न्स ने कुल 7,000 घंटे की नींद ली. प्रतियोगिता अपने पीक पर पहुंची एक लाइव “स्लीप-ऑफ” के साथ, जहां टॉप चार फाइनलिस्ट्स कस्टम स्लीप पॉड्स में सोए, अल्टीमेट प्राइज के लिए कंपिट करते हुए. और साईश्वरी विजयी हुई एक रिमार्केबल स्लीप एफिशिएंसी स्कोर के साथ 99%, सीजन के टॉप स्लीपर के रूप में अपनी पोजिशन सुरक्षित करते हुए.
50% भारतीय थके हुए उठते हैं
Wakefit स्लीप इंटर्नशिप सिर्फ एक क्वर्की कंटेस्ट नहीं है; यह कंपनी के ब्रॉडर मिशन का भी हिस्सा है जो इंडिया में एक बढ़ते हुए इश्यू को एड्रेस करता है. ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड 2024 के मुताबिक, लगभग 50% इंडियंस थके हुए उठते हैं, जिसमें लंबे वर्किंग आवर्स, स्ट्रेस और खराब स्लीप एनवायरमेंट्स वाइडस्प्रेड स्लीप डिप्रिवेशन में योगदान देते हैं.
आप जीत सकते हैं 10 लाख रुपये
अच्छी खबर ये है कि आपके पास अगले स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर का खिताब जीतने का मौका हो सकता है! पिछले सीजन्स की सक्सेस के ऊपर बिल्ड करते हुए, Wakefit ने अपने स्लीप इंटर्नशिप के चौथे एडिशन के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशंस ओपन कर दिए हैं. इस बार, दांव और भी ज्यादा हैं, विनर को 10 लाख रुपये तक कमाने का मौका है.