मुजफ्फरनगर की थाना छपार पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी, नहर में रेत खनन से रोकने पर हंगामा

Slogans against Chhapar police station of Muzaffarnagar, uproar over stopping sand mining in the canal
Slogans against Chhapar police station of Muzaffarnagar, uproar over stopping sand mining in the canal
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नहर में रेत खनन करने से रोकने पर ग्रामीणों ने चौकी पर जाकर पुलिस के विरुद्ध हंगामा करते हुए धरना दिया। बाद में पुलिस के समझाने के बाद मामला सुलट गया। ग्रामीणों का आरोप था कि आवश्यकता पर नहर से रेत निकालने पर पुलिस ने उनके विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की।

थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा चौकी क्षेत्र में देर रात गंगनहर से अवैध खनन करने की खबर पुलिस को मिली थी। बसेड़ा चौकी प्रभारी संजय कुमार ने मय फोर्स मौके पर जाकर ग्रामीणों को ऐसा करने से रोका। विरोध करने पर उन्होंने कुछ ट्रैक्टर में पंक्चर कर दिया। पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवारको चौकी बसेड़ा पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण चौकी प्रांगण में ही धरना देकर बैठ गए। आरोप लगाया कि पुलिस किसानों का उत्पीड़न करने में जुटी है। वे लोग अपनी आवश्यकता अनुसार नहर से रेत निकालने गए थे। आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ ज्यादती। चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर लोगों को रोका गया था। जिसके विरोध में कुछ लोग चौकी पहुंचे थे। बताया कि लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खनन पर रोकने को लेकर लोगों में गुस्सा था। धरने में गुड्‌डु, अलीशेर, गय्यूर, छोटा, खुशनसीब, परवेज, गुलशाद, टोनी, रजनीश, लाला, फरमान, रिजवान, रोहित, कललू, सईदुल आदि शामिल रहे।