
- उत्तराखंड: फिर चार माह के लिए बढ़ सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति का कार्यकाल - September 21, 2023
- हरियाणा में हथियारों के बल पर परिवार को बनाया बंधक, पूरी रात महिलाओं से करते रहे गैंगरेप…1 की मौत - September 21, 2023
- हरियाणा-पंजाब में फिर मौसम लेगा करवट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, झमाझम बारिश के आसार - September 21, 2023
Snake Mongoose Fight Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक खतरनाक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज जानवरों की लड़ाई (Animals Fight) के होते हैं तो कुछ सांपों की फाइट के वीडियोज शेयर किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो देख लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लग जाएंगे. इस वीडियो में सांप और नेवले को आपस में भिड़ते (Fighting) हुए देखा जा सकता है. दोनों ही एक दूसरे को जान से मार डालने पर उतारू हैं.
सांप और नेवले के बीच छिड़ी जंग
इस वीडियो में एक सांप फन फैलाए दिख रहा है तो वहीं उसके पास कुछ नेवले भी दिखाई दे रहे हैं. आप जानते ही होंगे कि सांप (Snakes) और नेवले को एक दूसरे का जानी दुश्मन माना जाता है. ये वीडियो इस बात का पक्का सबूत देता है. ये वीडियो सड़क पर शूट किया गया है और इन खतरनाक जानवरों से कुछ दूरी पर आपको लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही होगी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
View this post on Instagram
दोनों बने एक दूसरे की जान के दुश्मन
वीडियो में दिखाई गई फुटेज में कोई भी एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि जीत (Winner) किसकी होगी, आखिर ये जिंदगी की बाजी कौन जीतेगा? हालांकि वीडियो (Trending Video) के शुरुआत में नेवले के हमला करने पर सांप भी पलटवार करता नजर आता है लेकिन सांप का दांव धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है. आखिरकार नेवला सांप को मुंह में दोबच लेता है और जिंदगी की बाजी जीत लेता है.
वीडियो देख लोग रह गए दंग
आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों यूजर्स (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते नजर आए. कुछ को डर लगा तो कुछ को ऐसा मुकाबला देखकर मजा आया.