
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
शराब पीने के लिए कांच का गिलास पहली पसंद क्यों है? क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है? पूरी दुनिया में लोग शराब पीते हैं, या तो कांच की बोतल में या कांच के गिलास में। स्टील के गिलास में क्या बुराई है? यहां हम आपको इसकी असली वजह बताने की कोशिश करेंगे।
साइकोलॉजी क्या कहती है: एक्सपर्ट्स का कहना है कि कांच के गिलास में शराब को पीना एक तरह की मानसिकता का मामला है. जानकारों का कहना है कि लोगों के लिए शराब को पीने से जरूरी उसे महसूस करना होता है. स्टील के गिलास में शराब नजर नहीं आती है और ऐसे में फील नहीं आता.
हैसियत को कम करके आंकना : शराब एक गिलास में ही पीनी चाहिए, इसके साथ एक और मानसिकता जुड़ी हुई है। फिल्मों में दिखाया जाता है कि बड़े-बुजुर्ग गिलास में ही शराब पीते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह तरीका उच्च पद को दर्शाता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि स्टील के गिलास में शराब पीना कोई मानक नहीं है।
स्टील में नहीं है खतरा : लोगों के बीच यह मिथक भी फैला हुआ है कि स्टील में शराब पीने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है. यह एक गलत धारणा है, क्योंकि शराब बड़े स्टील के बर्तनों में ही बनाई जाती है। इतना ही नहीं लोग स्टील की बोतल या डिब्बे में भी बीयर पीते हैं।
कुछ लोग स्टील में पीते हैं शराब : शराब इतनी बुरी लत है कि अगर किसी को मिल जाए तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. इसके क्रेज में कुछ लोग इसे स्टील के गिलास में भी पी जाते हैं। आपने देखा होगा कि लोग ट्रेन या बस में सफर के दौरान सिर्फ स्टील के बर्तनों में ही शराब का सेवन करते हैं। वजह साफ है, वे दुनिया की नजरों से छिपकर ऐसा करते हैं.