पहाडों पर बारिश से मुज़फ्फरनगर में सोलानी नदी उफान पर, पुरकाजी खादर में बाढ़, अलर्ट जारी

Solani river in spate in Muzaffarnagar due to rain on hills, flood in Purkaji Khadar, alert issued
Solani river in spate in Muzaffarnagar due to rain on hills, flood in Purkaji Khadar, alert issued
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पहाड़ों पर हुई तेज बरसात के कारण खादर इलाके की फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों के सामने रोजी-रोटी का गहरा गया है। खादर के किसानों को पशुओं के चारे के लिए आसपास के जंगलों में भटकना पड़ रहा है।

किसानों की बरसात के पानी से हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसान पूर्व में हुई बरसात से उभर नहीं पाया था कि खादर में बरसात का पानी आ जाने से फिर इलाका जलमग्न हो गया। सोलानी नदी उफान पर चली हुई है।

किसानों की फसल बरसात के पानी से खराब
पुरकाजी खादर इलाके में किसानों की हजारों बीघा फसल बरसात के पानी से तबाह हो गई। पहाड़ों पर हो रही तेज बरसात के पानी के कारण खादर इलाका जलमग्न हो गया। खादर के किसान जल प्रलय के से उबर नहीं पाए थे। किसानो की ईख व धान की हजारों बीघा फसल बाढ़ के पानी से फिर से बर्बाद हो गई।

किसानों के खेत में पशुओं के लिए हरे चारे की फसल को भी बरसात के पानी ने तबाह कर दिया। जिस कारण किसानों के सामने पशुओं के चारे का संकट गहराया हुआ है। किसानों को हरे चारे के लिए मैदानी क्षेत्र में जाकर चारा तलाश करना पड़ रहा है।

पुरकाजी खादर में दिखता है तेज बरसात का असर
पहाड़ों पर तेज बरसात होने का असर पुरकाजी खादर में दिखाई देता है। पहाड़ों पर भी तेज बरसात के कारण खादर इलाके के रजकल्लापुर, शेरपुर नगला, रामनगर, चमरा वाला, बढ़ीवाला, चाणचक, शेरपुर, भदौला, भदौली, भैंसलीवाला गांव जानमग्न हो गए। जिस कारण इन गांव में आवागमन भी बाधित हो गया। गांव की विद्युत व्यवस्था भी चौपट हो गई। सोलानी नदी फिर से ऊफान पर चली हुई है।

बाढ़ जैसे हालत बनते हैं
खादर के किसान सुरेंद्र सिंह, सरदार बुट्टा सिंह, बलवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, नरेश प्रधान, पूर्व प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि खादर में इस तरह बरसात का पानी आ आने से यहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। जिस कारण खादर इलाके की फैसले बर्बाद हो गई और खादर का किसान रोजी-रोटी के लिए परेशान है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों के लिए भी बाढ़ का पानी परेशानी का सबक बना हुआ है।