- IAS बनना चाहती थी, पति ने मरने को मजबूर किया, मुखाग्नि देने भी नहीं आया - September 19, 2024
- मुजफ्फरनगर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 45 लाख, पता चला तो उडे होश - September 19, 2024
- मुजफ्फरनगर में दो साल की बच्ची से घर में बलात्कार, आरोपी किरायेदार गिरफ्तार - September 19, 2024
मुजफ्फरनगर। एक वृद्धा ने अपने बेटे व बहू पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट अदालत के आदेश पर दर्ज हुई है।
नई मंडी कोतवाली के गांव कूकड़ा निवासी वृद्धा चंद्रो पत्नी झिलकसिंह ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला फैय्याजपुरी निवासी उसका बेटा इंद्रेश व पुत्रवधू बबीता शुरूआत से ही गलत संगत में पड़कर उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। इसके चलते उसने उन्हें अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर अपनी संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत अपने पोत्रों सोनू व राहुल के नाम कर दी थी। इसके चलते बेटा व पुत्रवधू उससे रंजिश रखने लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि गत 23 दिसंबर 2021 को बेटा इंद्रेश व पुत्रवधू बबीता अपने कई साथियों के साथ घर में घुस आए और वृद्धा से मारपीट करते हुए अलमारी का ताला तोड़कर वहां से जरूरी कागजात के साथ ही उसके सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।