हिमाचल में चाय बनाने में देरी पर प्रवक्ता ने महिला चपड़ासी को जड़े थप्पड़

Spokesperson slaps female peon for delay in making tea in Himachal
Spokesperson slaps female peon for delay in making tea in Himachal
इस खबर को शेयर करें

ऊना: बंगाणा उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में चाय न देने पर प्रवक्ता ने महिला चपड़ासी को शिक्षकों के सामने थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित महिला ने बंगाणा पुलिस में शिकायत की है। पीड़ित महिला की थाने में दी शिकायत के मुताबिक पाठशाला का एक प्रवक्ता उसे चाय बनाने के लिए कह रहा था। जबकि वो प्रधानाचार्य के कमरे में एक शिक्षक के जॉइनिंग के सिलसिले में दस्तावेजों को दे रही थी। लेकिन प्रवक्ता उसे तुरंत चाय देने का दबाव बना रहा था।

पीड़िता का कहना है कि मना करने पर शिक्षक ने उसे दो थप्पड़ स्टाफ रूम में अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में जड़ दिए। इस मामले को लेकर उसने स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़िता ने अगले दिन स्कूल की एसएमसी कमेटी को इस घटना की सूचना दी।