
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
Anushka Sharma Shares Saree With Faf Du Plesis Wife: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस और उनकी पत्नी इमारी मैक्सवेल की शादी में शिरकत करने के लिए इंडिया आए थे. ऐसे में विराट कोहली की पत्नी क्रिकेटर की वाइफ के साथ अपनी साड़ी शेयर की. अनुष्का शर्मा ने इस शादी को अटेंड करने के लिए इमारी को अपनी हरी चंदेरी साड़ी दी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फाफ डु प्लेसिस की पत्नी
क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की फार्मासिस्ट पत्नी विनी रमन की शादी अटेंड करने के लिए तमाम क्रिकेटर्स अपनी पत्नी और परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस की पत्नी की तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमरी डु प्लेसिस इस शादी में हरे रंग की चंदेरी सड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं. इमरी की तस्वीरों को देखते ही हर किसी को अनुष्का शर्मा का पुराना लुक याद आ गया है.
अनुष्का की पुरानी साड़ी
बता दें कि भारत में शादी अटेंड करने के लिए आई इमरी ने नई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के कलेक्शन से उनकी पुरानी साड़ी ही पहनी थी. अनुष्का ने इस शादी के लिए अपनी साड़ी उनके साथ शेयर की थी.