यूपी पीईटी भर्ती परीक्षा की तैयारी करेगी राज्य सरकार, 20 अगस्त तक करें आवेदन

State government will prepare for UP PET recruitment exam, apply by August 20
State government will prepare for UP PET recruitment exam, apply by August 20
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा अक्टूबर में होनी है. इस परीक्षा को पास करने में यूपी सरकार मदद करेगी. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र एससी, एसटी और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को मुफ्त पीईटी की तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए कार्यालय ने आवेदन मंगवाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2022 है. मार्गदर्शन केंद्र के विशेषज्ञ चयनित 30 उम्मीदवारों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी. 1 महीने के लिए क्रैश कोर्स की पूरी तैयारी की जाएगी जिससे उम्मीदवार पीईटी परीक्षा निकाल सके.

UP PET की परीक्षा अक्टूबर में
पहले इस मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2022 थी. लेकिन अब इस तारीख को 8 दिन आगे बढ़ा दिया गया है, और 20 अगस्त कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस बार पीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं वे इस कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं. इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पीईटी की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली है. इससे पहले ये परीक्षा 18 सितंबर को होने वाली थी. यूपी पीईटी की परीक्षा दूसरी बार होने वाली है, पहली परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी.

यूपी पीईटी परीक्षा पैटर्न
पीईटी की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पुछ जाएंगे.परीक्षा में 10वीं-12वीं कक्षा के 100 अंकों के करीब 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी है. UPSSSC पीईटी में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल नॉलिज,जनरल साइंस, जनरल हिंदी एंड अनसीन पैसेज,और फिगर्स एंड ग्राफ विषयो से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन टेस्ट यानी यूपी पीईटी 2022 परीक्षा राज्य में होने वाली क सरकारी नौकरियों में शामिल होने के लिए यह परीक्षा पास होना जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू हो गई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है.