मुजफ्फरनगर में स्टेट GST टीम की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख का जुर्माना वसूला

State GST team took a big action in Muzaffarnagar, collected a fine of 82 lakhs
State GST team took a big action in Muzaffarnagar, collected a fine of 82 lakhs
इस खबर को शेयर करें

मुजफ़्फरनगर। जनपद में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्तम डिकोर प्लाइवुड कंपनी पर छापा मारकर करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी है। बीते दिवस शुरू हुई छापा मारकर कार्रवाई आज दोपहर तक चली, जिसमें करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, जिस स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने मौके पर ही 82 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी विभाग जॉइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में भोपा रोड स्थित सप्तम डिकोर प्लाईवुड कंपनी पर स्टेट जीएसटी का छापा मारा गया है। बीते दिवस सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई छापा मार कार्रवाई आज सुबह तक चली, जिसमें स्टॉक और आईटीसी की गड़बड़ी मिली। व्यापारी ने मौक़े पर 82 लाख जुर्माना/टैक्स जमा किया। जीएसटी टीम में डिप्टी कमिश्नर एस आई बी विवेक मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।