- काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ बड़ा हादसा, अस्पताल में एक्ट्रेस का बुरा हाल - September 21, 2024
- जज साहब भूले मर्यादा, महिला वकील से अंडरगार्मेंट पर सरेआम आपत्तिजनक कमेंट - September 21, 2024
- विनाश निकट है! रूस के बाद अब इस महाशक्ति के पीछे पड़ा अमेरिका - September 21, 2024
मुजफ़्फरनगर। जनपद में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्तम डिकोर प्लाइवुड कंपनी पर छापा मारकर करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी है। बीते दिवस शुरू हुई छापा मारकर कार्रवाई आज दोपहर तक चली, जिसमें करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, जिस स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने मौके पर ही 82 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी विभाग जॉइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में भोपा रोड स्थित सप्तम डिकोर प्लाईवुड कंपनी पर स्टेट जीएसटी का छापा मारा गया है। बीते दिवस सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई छापा मार कार्रवाई आज सुबह तक चली, जिसमें स्टॉक और आईटीसी की गड़बड़ी मिली। व्यापारी ने मौक़े पर 82 लाख जुर्माना/टैक्स जमा किया। जीएसटी टीम में डिप्टी कमिश्नर एस आई बी विवेक मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।