
- BREAKING: 2000 के नोट बदलने की आज आखिरी तारीख, इसके बाद क्या होगा जान लें - September 30, 2023
- देहरादून में पकडा गया मुजफ्फरनगर का गैंगस्टर, वजह जानकर उड जायेंगे होश - September 30, 2023
- मुजफ्फरनगर: बटाई पर एक गज जमीन नहीं, बनें 1400 बीघे के गन्ना किसान - September 30, 2023
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्धावाला में दो वर्गों के युवकों में किसी बात पर विवाद होने के बाद पथराव हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के युवक फरार हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की बाइक कब्जे में ली है। मोहल्ले में पुलिस तैनात की है।
मंगलवार की रात लद्धावाला की कंबल वाली गली में एक नाई की दुकान पर दो वर्गों के कुछ युवक खडे़ थे। उनमें किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट और पथराव हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भाग गए। मौके पर एक पक्ष के युवकों की बाइक पुलिस को लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र का कहना है कि युवकों के बारे में जानकारी की जा रही हैं। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।