मशहूर एक्टर को एयरपोर्ट पर लड़की ने मारे उछल-उछल कर थप्पड़

इस खबर को शेयर करें

मुंबई। लखनऊ गर्ल का वीडियो अब तक आप देख ही चुके होंगे। कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला। एक्टर करण सिंह छाबड़ा को एक लड़की कूद-कूदकर थप्पड़ मारती दिखी। मौके पर टीवी एक्ट्रेस देबीना भी मौजूद थीं। आप गलत समझें, इससे पहले हम आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर टीवी एक्टर्स ने मिलकर लखनऊ के कैब ड्राइवर की पिटाई वाला सीन रीक्रिएट किया था। वीडियो बेहद मजेदार है।

लड़की ने की करण की कूद-कूदकर पिटाई
वीडियो में करण सिंह अपना बैग लेकर जा रहे होते हैं तभी एक लड़की से उनकी टक्कर हो जाती है। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि डांसर सपना सूर्यवंशी हैं। सपना डीआईडी 4 में आ चुकी हैं और जरा नाच के दिखा 2 की विनर हैं। टक्कर पर सपना करण को कूद-कूदकर थप्पड़ मारती हैं। वहीं पीछे खड़ी देबीना कुछ समझ नहीं पातीं। ये वीडियो उनके पति गुरमीत चौधरी ने बनाया है। देबीना उनसे मासूमियत से पूछती हैं, क्या हुआ अभी। करण के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।