हरियाणा में विद्यार्थियों का प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर रोकी बस

इस खबर को शेयर करें

हरियाणा रोडवेज बस के फेरे कम करने और सीट नहीं मिलने के कारण गुरुवार को विद्यार्थियों का गुस्सा फूट गया। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने सुबह घिराय में रोडवेज की दो बस को रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या शुरू नहीं होती है, तब तक वह बस को नहीं जाने देंगे।

क्लास लगाने में होते हैं लेट
बता दें, कि सुबह 8 बजे और दोपहर को 3 बजे हिसार से धांसू वाया सुलखनी होते हुए घिराय बस जाती है। मगर इन बसों में विद्यार्थियों को न तो जाते वक्त और न ही आते समय सीट मिलती है। ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने इस समस्या को कई बार रोडवेज अधिकारियों को भी बताई। मगर कोई समाधान नहीं हो पाया है।

विद्यार्थियों का कहना है कि इन रूट पर रोडवेज प्रशासन की ओर से दो गांव खानूपर और सिंधड जोड़ दिए है। इससे परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। पुलिस की ओर से विद्यार्थियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए है। उनका कहना है कि इस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।