- छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में गिरी, बच्ची समेत 8 लोगों की मौत - November 3, 2024
- 1 जनवरी से MP में 4 नए मिशन होंगे शुरू… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान - November 3, 2024
- सीएम सुक्खू का दावा, 23 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने पूरी की 5 गारंटियां - November 3, 2024
viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी लड़ाई-झगड़े के तो कभी डांस के वीडियोज. फिलहाल, इस बार का वीडियो थोड़ा हटकर है जिसमें एक महिला के साथ एक अजीब और मजेदार घटना घटित होती है. वीडियो को जैसे ही इंटरनेट यूजर्स ने देखा तो उनके होश ही उड़ गए, क्योंकि वह एक सेकेंड के अंदर ही गायब हो गई और जब उसका पति आया तो उसे ढूंढता ही रहा.
क्या है पूरी घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सामने वाले घर में किसी काम से गई थी और फिर जब वह गली में आई तो अचानक एक बड़ी पानी की टंकी ऊपर से गिरती है और उसके ऊपर गिर जाती है. यह दृश्य देखने में काफी डरावना लगता है लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह सभी को हैरान कर देता है.
इसके बाद महिला टंकी के अंदर से बाहर झांकने की कोशिश करती है और सबसे मजेदार बात यह है कि वह अब भी कुछ खा रही होती है. इस घटना में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया. इसके साथ ये जमकर वायरल हो रहा है. आखिर में उसका पति और पड़ोस के लोग आ जाते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं. यह घटना एक तरह से हमें यह सीखाती है कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, हमें अपने छोटे-छोटे खुशियों के पलों को नहीं छोड़ना चाहिए.
Kuch bhi ho khana rukna nahi chahiye..! pic.twitter.com/4220xFA0sJ
— Pooja_1010 (@Dabbu_1010) October 13, 2024