
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
Chanakya Niti Motivation: हर व्यक्ति का स्वभाव, पसंद-नपसंद अलग होती है. महिलाओं को लेकर किसी पुरुष का क्या पसंद होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता. किसी पुरुष को शांत रहने वाली महिला पंसद आती है, तो कुछ को चिखने-चिल्लाने वाली. लेकिन चाणक्य ने अपनी नीति में ये बात बताई है कि अक्सर चिखने-चिल्लाने वाली महिलाओं से लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन ये महिलाएं पुरुषों के लिए बेहद लकी होती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार बात-बात पर रोने और चिल्लाने वाली महिलाएं किसी से कम नहीं होती. ऐसे में अन्य महिलाओं को मात दे देती हैं. इन महिलाओं का चरित्र बहुत अजीब होता है. लेकिन जो पुरुष ऐसी महिलाओं से शादी करता है, उनका जीवन सवंर जाता है. जी हां, चाणक्य का कहना है कि ऐसी महिलाएं पुरुषों के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं.
सच्चे विचार की होती हैं ऐसी महिलाएं
चाणक्या का कहा है कि जो स्त्री बात-बात पर रोती है या चिल्लाती है ऐसी स्त्री की आपको कदर करनी चाहिए. क्योंकि ऐसी स्त्री आपको दोबारा नहीं मिलेगी. ये स्त्रियां परिवार के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं. ये सच्चे विचार की होती हैं. डजो मन में होता है बोल देती हैं. किसी प्रकार की द्वेष भावना नहीं रखतीं.
चाणक्य का कहना है कि इस तरह की स्त्रियां अपने प्रेमी से कभी दूर नहीं होना चाहती. परिवारवालों को खूब ध्यान रखती हैं. इनका दिल कोमल होता है. इतना ही नहीं, ये लड़कियां हर किसी की भावनाओं की कद्र करती हैं. इसलिए इस तरह की स्त्रियां किसी को आसानी से नहीं मिलती. और मिले तो आसानी से खोना नहीं चाहिए. कहते हैं कि गलती न होने पर भी जो स्त्री रो जाती है, उसके अंदर ममता कूट-कूट कर भरी होती है.
कई तरह के रोग हो जाते हैं दूर
आचार्य चाणक्य का कहना है कि रोने-चिल्लाने से महिलाओं के कई तरह के घातक रोग दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, रोने से मन भी हल्का होता है और तनाव भी खत्म हो जाता है. इस तरह की महिलाएं हर किसी के भाग्य में नहीं होती. दिल एक गुड़िया की तरह होता है. ये स्त्रियां किसी का दिल आसानी से नहीं तोड़ती. दूसरों की भावनाओं की कद्र करती हैं. चाणक्य का कहना है कि ज्यादा रोने वाली स्त्रियां खुद भूखी रह जाती हैं, लेकिन सामने वाले को भूखा नहीं रहने देती.