Sudhir Win Gold Medal: सुधीर ने पैरापावरलिफ्टिंग में मेडल जीतकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया छठा गोल्ड

Sudhir Win Gold Medal: Sudhir created history by winning medal in Parapowerlifting, India got sixth gold
Sudhir Win Gold Medal: Sudhir created history by winning medal in Parapowerlifting, India got sixth gold
इस खबर को शेयर करें

Sudhir Win Gold in Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा कारनामा कर दिया. भारत के अब कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 6 गोल्ड मेडल हो गए हैं. सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. यह पहला मौका है जब भारत ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

karan mehra का पत्नी nisha rawal पर आरोप, भाई के साथ हैं अवैध संबंध

सुधीर ने रचा इतिहास
सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. सुधीर कॉमनवेल्थ खेलों की पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. सुधीर हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin मे 3 इडियट्स स्टाइल में होगी डिलीवरी

इन प्लेयर्स को मिला सिल्वर मेडल
नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ रजत जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया.

Tom Cruise फिल्म Mission Impossible में नही करेगें काम, डायरेक्टर ने

पदक से चूकी मनप्रीत
इससे पहले मनप्रीत कौर और सकीना खातून महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं, जबकि पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत कुमार तीनों प्रयासों में विफल रहने के बाद अंतिम स्थान पर रहे. मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं। मनप्रीत को 89.6 अंक मिले.

Sonam Kapoor की डिलीवरी से पहले बिगड़ी तबीयत, आई बुरी खबर