हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बढ़ाया APL कोटा: साढ़े 11 लाख परिवार को मिलेगा लाभ

Sukhu government increased APL quota in Himachal: 11.5 lakh families will get benefit
Sukhu government increased APL quota in Himachal: 11.5 lakh families will get benefit
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने राशन डिपुओं में APL (अबव पॉवर्टी लाइन) परिवारों को मिलने वाले आटा और चावल के कोटे को बढ़ाया है। आटा के कोटे में डेढ़ किलो प्रतिकार्ड और चावल भी 500 ग्राम ज्यादा देने का निर्णय लिया है। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसकी अधिसूचना जारी करके सभी राशन डिपो संचालकों को 15 किलो आटा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत फरवरी महीने में प्रत्येक APL परिवार को 13.5 किलोग्राम के बजाय 15 किलो आटा मिलेगा।

राज्य में लगभग 7 साल बाद APL परिवारों को फरवरी में 15 किलो आटा दिया जाएगा। इससे राज्य के लगभग 11.52 लाख APL परिवार लाभान्वित होंगे। बता दें कि APL परिवारों को डिपुओ में यह आटा 9.30 रुपए की दर के हिसाब से मिलता है।

आधा किलो चावल भी बढ़ाया
सुक्खू सरकार ने डिपुओं में आधा किलो चावल का कोटा भी बढ़ाया है। अभी तक प्रत्येक APL परिवार को 6.5 किलो चावल मिलता है। मगर फरवरी माह से अब 7 किलो चावल मिलेगा। इससे महंगाई की मार झेल रही आम जनता को हल्की राहत मिलेगी।