आतंकी हमले में बचे थे, 22 साल की उम्र में की थी शादी, अब टीम इंडिया को दिया बड़ा दर्द

Survived the terrorist attack, got married at the age of 22, now gave big pain to Team India
Survived the terrorist attack, got married at the age of 22, now gave big pain to Team India
इस खबर को शेयर करें

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने अंतिम विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान के साथ नाबाद 51 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.

187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय बांग्लादेश ने 136 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन 25 साल के मेहदी ने 39 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. मुस्तफिजुर रहमान भी 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट नहीं हुए.

मेहदी हसन ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें 2019 में आतंकी हमले से गुजरना पड़ा. टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी और इस दौरान खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद में नमाज के लिए जा रहे थे. तभी वहां हमला हो गया था. इस सदमे से उबरने के लिए उन्होंने एक हफ्ते बाद ही शादी करने का फैसला किया.

वे बांग्लादेश की ओर से सबसे कम टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. यह ऑफ स्पिनर अब तक 35 टेस्ट में 34 की औसत से 135 विकेट ले चुका है. 58 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 8 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 1089 रन भी बनाए हैं.

वनडे करियर की बात करें, तो मेहदी ने 65 मुकाबले में 76 विकेट झटके हैं. 25 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 5 बार 4 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी 4.57 की है. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने 2 अर्धशतक के सहारे 653 रन भी बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में 1500 से अधिक रन बनाने के अलावा वे 145 विकेट भी ले चुके हैं.

टी20 इंटरनेशनल में हालांकि उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने बांग्लादेश की ओर से 19 मैच में 8 विकेट लिए हैं और 216 रन बनाए हैं. वे ओवरऑल टी20 के 104 मैच में 72 विकेट झटके हैं. 16 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 4 अर्धशतक के सहारे 1242 रन भी बनाए हैं.

बांग्लादेश ने जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लिटन दास की अगुआई में टीम को वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ 7 साल बाद जीत मिली है. अब टीम की नजर सीरीज जीतने पर है. दूसरा मुकाबला मीरपुर के मैदान पर ही 7 दिसंबर को खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ पहली बार लक्ष्य का पीछा करते 10 विकेट के लिए किसी जोड़ी ने 50 से अधिक रन की साझेदारी करके जीत दिलाई है. इससे पहले सिर्फ 24 रन की सबसे बड़ी हो सकी थी. टीम इंडिया को अब सीरीज पर कब्जा करने के बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे.