Tata Motors: क्‍या करके मानेगी टाटा? ट‍ियागो, पंच और नेक्‍सॉन कार 3 लाख तक सस्‍ती; जान‍िए नया रेट

Tata Motors: What will Tata do to agree? Tiago, Punch and Nexon cars cheaper by up to 3 lakhs; know the new rate
Tata Motors: What will Tata do to agree? Tiago, Punch and Nexon cars cheaper by up to 3 lakhs; know the new rate
इस खबर को शेयर करें

Tata Motors Festive Offer: अगर आप भी फेस्‍ट‍िव सीजन शुरू होने पर टाटा की कार खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, टाटा मोटर्स की तरफ से कारों पर भारी ड‍िस्‍काउंट द‍िया जाने जा रहा है. इससे टाटा की कारें 3 लाख रुपये तक सस्‍ती हो गई हैं. टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी कम कर दी है. उन्होंने टाटा टियागो की कीमत 40,000 रुपये, टाटा पंच की कीमत 1.2 लाख रुपये और टाटा नेक्सन की कीमत 3 लाख रुपये तक कम कर दी है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्श‍ियल ऑफ‍िसर विवेक श्रीवत्सा ने कहा कि कस्‍टकर इस अनोखे मौके का फायदा उठाकर टाटा की गाड़‍ियां ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदेंगे.

कंपनी ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई

टाटा मोटर्स की तरफ से कहा गया क‍ि फेस्‍ट‍िव सीजन को देखते हुए कंपनी ग्राहकों के लिए बहुत आकर्षक ऑफर लेकर आई है. पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर आप 2.05 लाख रुपये तक की बचत का फायदा उठा सकते हैं. इस साल फेस्‍ट‍िव सीजन में गाड़ियों की कीमतें कम कर दी गई हैं. इसके अलावा एक्‍सचेंज ऑफर और कैश पेमेंट पर भी छूट दी जा रही है. यह नई शुरुआत का सही समय है. हमें यकीन है कि हमारे ग्राहक इस शानदार मौके का फायदा उठाकर टाटा की गाड़ी खरीदेंगे. टाटा की गाड़‍ियां अपनी सेफ्टी और डिजाइन के लिए मशहूर है. इससे यह फेस्‍ट‍िव सीजन और भी ज्‍यादा यादगार बन जाएगा.

31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं फायदा
टाटा मोटर्स की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि यह खास त्योहारी ऑफर कुछ कुछ ही समय के लिए उपलब्ध है. यह ऑफर सभी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गाड़ियों पर लागू होगा और इसका फायदा आप 31 अक्टूबर, 2024 तक उठा सकते हैं. इसका मतलब हुआ क‍ि यद‍ि आप 31 अक्टूबर के बाद गाड़ी खरीदेंगे तो आपको इस खास ऑफर का फायदा नहीं म‍िलेगा. कंपनी की तरफ से सबसे ज्‍यादा कटौती इलेक्‍ट्र‍िक कारों की कीमत में की गई है. इलेक्‍ट्र‍िक कारों के दाम तीन लाख रुपये तक नीचे आ गए हैं.

प्राइस में कटौती के बाद टाटा की कारों की शुरुआती कीमत
> ट‍ियागो: 4.99 लाख रुपये
> अल्‍ट्रोस: 6.49 लाख रुपये
> नेक्‍सॉन: 7.99 लाख रुपये
> हेर‍ियर: 14.99 लाख रुपये
> सफारी: 15.49 लाख रुपये

कंपनी ने शुरू क‍िया ‘फेस्‍ट‍िवल ऑफ कार्स’ ऑफर
टाटा मोटर्स की तरफ से सोमवार को ‘फेस्‍ट‍िवल ऑफ कार्स’ अभियान शुरू किया. इसमें कंपनी ने अपनी पसंदाीदा कारों और एसयूवी की कीमतें कम कर दी. टाटा मोटर्स के अनुसार यह खास त्योहारी ऑफर सभी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मॉडलों पर सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे. कीमत में कटौती डीलरशिप पर काफी अधिक इन्वेंट्री जमा होने के बीच हुई है. अगस्त में डीलर्स की तरफ से से कारों की बिक्री 4.5 प्रतिशत गिर गई. यह इस वित्तीय वर्ष में तीसरी गिरावट है. देश के शीर्ष तीन कार निर्माता मारुति सुज़ुकी, हुंदई और टाटा मोटर्स के डीलर्स से ग्राहकों की बिक्री क्रमशः 8.5 प्रतिशत, 12.9 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत गिर गई.