Team India: रोहित की जगह ये खिलाड़ी बनेगा वनडे टीम का कप्तान, गावस्कर ने बताया चौंकाने वाला नाम

Team India: This player will become the captain of the ODI team in place of Rohit, Gavaskar told the shocking name
Team India: This player will become the captain of the ODI team in place of Rohit, Gavaskar told the shocking name
इस खबर को शेयर करें

Indian Cricket Team: टीम इंडिया 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में पहले मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. इन सब के बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के अगले वनडे कप्तान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो रोहित की जगह ले सकता है.

गावस्कर ने बताया चौंकाने वाला नाम
सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या को इस साल वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम के नेतृत्व करने का दावा पेश करने के लिए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना होगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे. पांड्या को इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान नामित किया गया है. हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वह टी20 में पहले से ही भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं टी20 फॉर्मेट में गुजरात टाइटंस और फिर भारत के लिए उसकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं. मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं.’ गावस्कर ने कहा कि मध्यक्रम में पंड्या की मौजूदगी भारत के लिए काफी अहम है. उन्होंने कहा, ‘वह मध्यक्रम में इंपैक्ट (प्रभाव छोड़ने वाला) और गेम चेंजर खिलाड़ी हो सकता है. यहां तक ​​कि गुजरात टीम के लिए भी वह यह जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता था.’

हार्दिक पांड्या जिम्मेजारी के लिए तैयार
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है. वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह स्वयं करना चाहता है. वह इस टीम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.’ गावस्कर ने कहा कि पांड्या की कप्तानी शैली भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाती है. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कि कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं. वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालता है.’