बिहार के यात्रियों की मदद के लिए ओडिशा जाएगी अधिकारियों की टीम, CM नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

Team of officers will go to Odisha to help the passengers of Bihar, CM Nitish Kumar gave instructions
Team of officers will go to Odisha to help the passengers of Bihar, CM Nitish Kumar gave instructions
इस खबर को शेयर करें

पटना: शुक्रवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे में प्रभावित बिहार के यात्रियों की मदद के लिए राज्य सरकार टीम भेजेगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-
ओडिशा के बालेश्वर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालेश्वर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

चार सदस्यीय टीम गठित
सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि, वरीय अधिकारियों की 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205 तथा 7070290170 जारी किया गया है।

हादसा लापरवाही का नतीजा-लालू
इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि, ये हादसा लापरवाही का नतीजा है।