चोरी या खो गया है आधार कार्ड तो न हों अब परेशान, घर बैठे मिल जाएगा नया, जाने कैसे

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: आज के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बिना किसी भी काम को करना मुमकिन नहीं रह गया है। लेकिन इसी बीच अगर आधार गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो टेंशन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इस समय लोगों की सबसे बड़ी टेंशन यही होती है की अब दोबार आधार कार्ड कैसे मिलेगा। आज हम आपकी इसी टेंशन को खत्म करने का उपाय लाये हैं। दरअसल दोबारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के प्रोसेस को UIDAI ने बहुत आसान बना दिया हैं। अब यूजर्स UIDAI की वेबसाइट पर जा कर जाकर कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड को दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है Aadhar Card डाउनलोड करने का प्रोसेस:

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
>> सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

>> इसके बाद वहां टॉप पर आपको आधार डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला ऑप्शन 12 डिजिट का आधार नंबर डालने का होगा। दूसरा एनरोलमेंट आईडी डालने का होगा और तीसरा वर्चुअल आईडी डालने का होगा।

>> इसके बाद इनमे से कोई भी आईडी या नंबर डालकर आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड हो जाएगा।

>> डिटेल भरने के बाद इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स को टाइप करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें। यह वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपने आधार कार्ड में दर्ज किया है। वेरिफाई OTP पर क्लिक करते ही आपका आधार नंबर SMS के जरिए आपको मिल जाएगा।

>> अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। फिर पूरी तरह सर्वे हो जाने के बाद और अपने आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए वेरिफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

>> इसके बाद आपके आधार कार्ड का ई-कॉपी आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

मामूली शुल्क देकर घर भी मंगवा सकते हैं नया Aadhaar Card

अब आप मामूली शुल्क देकर यूआईडीएआई की वेबसाइट से इसका प्रिंट दोबारा मंगा सकते हैं। आज हम आपको इसका तरीका बताने रहे हैं:
1. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. अब My Aadhaar सेक्शन के भीतर Get Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इसके ठीक नीचे दिए गए कई विकल्प में से Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें।

4. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपनी कुछ डीटेल्स दर्ज करनी होंगी।

5. आपको आधार कार्ड नंबर (UID), नामांकन संख्या (EID), पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

6. अगर आप किसी वजह से फोन नंबर नहीं देना चाहते तो अपने ईमेल एड्रेस को भी दर्ज कर सकते हैं।

7. अब आपको CAPTCHA दर्ज करना होगा। इसके बाद, ‘Send OTP’ या ‘Send TOTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

8. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वहीं TOTP आपके mAADHAAR ऐप पर भेजा जाता है।

9. अब एक पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा, जहां आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना है।

10. पेमेंट हो जाने के बाद आपको स्पीड पोस्ट के जरिए अगले 15 दिनों में अपने आधार कार्ड की एक हार्ड कॉपी भेज दी जाएगी।

इतने रुपये लगेगा चार्ज
आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) पर पहले आधार कार्ड का ई-वर्जन डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती थी, जिसे आपको खुद प्रिंट करवाना होता था। हालांकि अब नई सुविधा के तहत आपके घर पर प्रिंट किया हुआ आधार कार्ड आ जाएगा। इसके लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।