Jio का बड़ा धमाका, आ रहा है सबसे सस्ता 5G JioPhone; फीचर्स जान फैन्स बोले- उफ्फ! दिल ही लूट लिया

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम दिग्गज Jio ने JioPhone नेक्स्ट को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था. तब से, हमने इसके अफवाह वाले 5G फोन के अलावा ब्रांड से कोई बड़ी बात नहीं सुनी है. अब, AndroidCentral ने खुलासा किया है कि यह अफवाह वाला JioPhone 5G इस साल आ सकता है और इसके प्रमुख फीचर्स का भी हवाला देता है. Jio को अभी तक भारतीय बाजार में 5G नेटवर्क लाना बाकी है. कंपनी ने हाल ही में देश के टॉप-टियर शहरों के लिए 5G कवरेज प्लान को पूरा किया है. इन 5G सेवाओं को जून में वार्षिक शेयरहोल्डर मीटिंग में पेश किए जाने की उम्मीद है. उसी समय, प्रकाशन के अनुसार, JioPhone 5G डेब्यू कर सकता है.

JioPhone 5G Specifications
कथित तौर पर, JioPhone 5G 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ HD + (1600 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सिस्टम होगा. इसमें 13MP का प्राइमरी लेंस शामिल होगा जो 60fps पर 1080p वीडियो और 120fps पर 720p स्लो-मो वीडियो शूट करने में सक्षम होगा. सेकेंडरी लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर होगा. अपफ्रंट में इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा होगा.

JioPhone 5G Battery
हुड के तहत, JioPhone 5G 8nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. डिवाइस 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक करेगा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगा. सुरक्षा के लिए, डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

JioPhone 5G Other Features
5जी कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में पांच 5जी बैंड- एन3, एन5, एन28, एन40 और एन78 होंगे. इसमें दो सिम और एक माइक्रोएसडी रखने के लिए ट्रिपल स्लॉट होगा.

JioPhone 5G Full Specifications
– 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
– एचडी+(1600 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन
– 13MP + 2MP डुअल कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा
– स्नैपड्रैगन 480 एसओसी
– 5,000mAh की बैटरी, 18W FC
– साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर